SBI की खास स्कीमः हर दिन 100 रुपये जमा करें और परिवार को दें 2.5 करोड़ का गिफ्ट

SBI Life Poorna Suraksha के तहत 30 वर्ष की उम्र के लोग हर दिन 100 रुपये से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपये का कवर ले सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 13, 2021, 07:05 IST
Insurance Policy Revaluation:

अब मानसून के मौसम के दौरान, जो विभिन्न वेक्टर बोर्न रोगों को जन्म देता है, खासकर इस दौरान वायरल संक्रमण और टाइफाइड भी संक्रामक होते हैं

अब मानसून के मौसम के दौरान, जो विभिन्न वेक्टर बोर्न रोगों को जन्म देता है, खासकर इस दौरान वायरल संक्रमण और टाइफाइड भी संक्रामक होते हैं

भविष्य अनिश्चित है लेकिन उसके प्रति तैयारी आज से की जा सकती है. अपने साथ हुई किसी अनहोनी के चलते आपको व परिवार को कोई वित्तीय समस्या न झेलनी पड़े, इसके लिए आज से ही तैयारी कर सकते हैं. आज के दौर में परिवार को संकट से उबारने के लिए लाइफ इन्श्योरेंस बेहद जरूरी है. इसे लेकर एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा नाम से एक स्कीम चला रही है जिसके तहत कम से कम प्रीमियम में परिवार को अधिक मजबूती दे सकते हैं. SBI Life Poorna Suraksha के तहत 30 वर्ष की उम्र के लोग हर दिन 100 रुपये से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपये का कवर ले सकते हैं. आइए जानते हैं की यह पॉलिसी कितनी लाभदायक है और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.

‘एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा’ के तहत 36 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है. इस पॉलिसी की खासियत यह है कि जैसे-जैसे पॉलिसी का टर्म बढ़ेगा, वैसे-वैसे गंभीर बीमारियों का कवर भी बढ़ता जाएगा. इसके अलावा पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम फिक्स्ड रहेगा यानी कि महंगाई बढ़ने पर आपको प्रीमियम के बढ़ने की चिंता नहीं करनी होगी. इसके तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु को भी कवर किया गया है यानी पॉलिसीधारक के न रहने पर परिवार को वित्तीय समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेंगी.

इतना बनेगा प्रीमियम

मान लेते है कि किसी पुरुष पॉलिसीधारक की आयु 30 वर्ष है.
वह एसबीआई स्टॉफ नहीं है और स्मोकिंग भी नहीं करता है और केरल का निवासी नहीं है.
इस स्थिति में 2.5 करोड़ रुपये के कवर के लिए 30 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 35849 रुपये सालाना प्रीमियम चुकाना होगा. यानी कि 100 रुपये प्रतिदिन से भी कम.
महिला होने की स्थिति में अन्य सभी डेटा जैसे कि उम्र, कवरेज व पॉलिसी अवधि समान है तो सालाना 34553 रुपये का प्रीमियम बनेगा.

पॉलिसी से जुड़ी अहम बातें

प्रवेश आयु: न्यूनतम- 18 वर्ष और अधिकतम- 65 वर्ष
मेच्योरिटी पर उम्र: न्यूनतम- 28 वर्ष और अधिकतम- 75 वर्ष
बेसिक सम एश्योर्ड: न्यूनतम- 20 लाख रुपये और अधिकतम- 2.5 करोड़ रुपये
प्रीमियम मोड: सालाना/छमाही/तिमाही
मासिक प्रीमियम मोड में तीन महीने तक का प्रीमियम एडवांस्ड में देय होगा.
पॉलिसी टर्म: 10,15,20,25 और 30 वर्ष

Published - August 13, 2021, 07:05 IST