कोविड क्लेम्स के पेमेंट्स से SBI लाइफ का नेट प्रॉफिट 43% गिरा

SBI Life ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बड़ी संख्या में क्लेम्स के निपटारे के चलते उसके नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है.

SBI life, insurance, insurance claims, net profit, covid claims

image: SBI life Twitter handle, 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में SBI life का नेट प्रॉफिट 43% घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया है.

image: SBI life Twitter handle, 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में SBI life का नेट प्रॉफिट 43% घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया है.

SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI Life) ने कहा है कि 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 43% घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बड़ी संख्या में क्लेम्स के निपटारे के चलते उसके नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है. बीमा कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 390 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.

1.28 गुना बढ़े क्लेम्स

एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव के कारण क्लेम्स में तेज इजाफा हुआ है. कंपनी ने कहा है कि 2021-22 की पहली तिमाही में दर्ज किए गए दावों की संख्या पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में दर्ज किए गए दावों से 1.28 गुना ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड चलते किए गए दावों की कुल संख्या 8,956 थी और कोविड-19 के दावे, पुनर्बीमा के रूप में 570 करोड़ रुपये थे.

कंपनी ने एक रेगुलेटरी जानकारी में कहा है कि अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम (GWP) 10% बढ़कर 838 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अप्रैल-जून 2020 में यह 764 करोड़ रुपये था.

प्रीमियम में 9 फीसदी इजाफा

वहीं, कंपनी के नए कारोबार का प्रीमियम 9 फीसदी की वृद्धि के साथ 306 करोड़ रुपये (अप्रैल-जून 2020) से 335 करोड़ रुपये हो गया है. व्यक्तिगत नए कारोबार के प्रीमियम में 37 फीसदी की वृद्धि हुई और यह अप्रैल-जून 2020 के 134 करोड़ रुपसे से बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया है.

Published - July 26, 2021, 07:27 IST