SBI जनरल इस राज्य में 40 लाख परिवारों को देगी हेल्थ इंश्योरेंस

इस योजना के तहत, एसबीआई जनरल पंजाब में 40 लाख से अधिक पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराएगी

  • Team Money9
  • Updated Date - August 25, 2021, 01:31 IST
SBI General will provide health insurance to more than 40 lakh families in punjab

कंपनी पूरे पंजाब में वंचित और कमजोर तबके के लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी.

कंपनी पूरे पंजाब में वंचित और कमजोर तबके के लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी.

SBI General Insurance: पंजाब सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत-सरबत सेवा बीमा योजना (Ayushman Bharat-Sarbat Sehat Bima Yojana (AB-SSBY) शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य की 75% जनसंख्या को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी. देश में साधारण बीमा उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) को पंजाब सरकार द्वारा AB- SSBY के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए चुना गया है. इस योजना के तहत कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरे पंजाब में, खास तौर पर राज्य में सुविधाओं से वंचित और कमजोर तबके के लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी.

इस योजना के तहत, एसबीआई जनरल (SBI General Insurance) पंजाब में 40 लाख से अधिक पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराते हुए राज्य के लोगों को सुरक्षा और भरोसा दोनों प्रदान करेगी. इस योजना के एक हिस्से के रूप में, पात्र परिवार पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज के साथ प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस उपचार करा सकेंगे.

AB-SSBY के फायदे

– राज्य के हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये के बीमा कवर
– पंजाब और चंडीगढ़ के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज
– विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए 1396 पैकेज उपलब्ध
– सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए 124 पैकेज
– पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर किया जाएगा
– उपचार पैकेज में 3 दिन का पूर्व अस्पताल में भर्ती होना और 15 दिन का अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल
– लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

कौन लोग होंगे पात्र

इस मौके पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के हेड (क्लेम एवं डिजिटल) अतुल देशपांडे ने कहा कि पंजाब की राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए लोगों और समुदायों की सेवा करना, हमारे लिए सौभाग्य की बात है. अपने संकल्प और जुनून के साथ, हम राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच में अपना सहयोग देंगे तथा लोगों को बेहद सरल एवं अभिनव जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने तथा इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ते रहेंगे.

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत, SECC-2011 डेटा के लाभार्थी, NFSA के तहत स्मार्ट राशन-कार्ड धारक, किसान, निर्माण श्रमिक, छोटे व्यापारी और मान्यता प्राप्त और येलो कार्ड धारक पत्रकार इस योजना के लिए पात्र होंगे, जिन्हें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा पंजाब राज्य में सेवाएं प्रदान की जाएगी.

Published - August 25, 2021, 01:31 IST