SBI की इस नई पॉलिसी में मिल रहा अधिकतम 5 करोड़ रुपये कवरेज, जानिए पूरी डिटेल

SBI स्वास्थ बीमा योजना: आरोग्य सुप्रीम' योजना यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि पॉलिसीधारक पूर्ण स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ उठा सकें.

LIC Jeevan Umang:

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

SBI General Arogya Supreme policy: देश के प्रमुख बीमाकर्ताओं में शामिल SBI जनरल इंश्योरेंस ने हाल ही में ‘आरोग्य सुप्रीम’ स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है. एसबीआई के मुताबिक, “आरोग्य सुप्रीम में ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे. यह बीमा पॉलिसी 5 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि का लाभ देती है. जहां ग्राहक बीमा राशि और कवरेज सुविधाओं के आधार पर तीन अलग-अलग विकल्पों प्रो, प्लस और प्रीमियम में से चुन सकते हैं.

इस आयु वर्ग तक के लोग ले सकते हैं पॉलिसी

18 से 65 वर्ष तक के बीच का कोई भी व्‍यक्ति इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को खरीद सकता है. इस प्लान को आप 1 साल, 2 साल या 3 साल के लिए खरीद सकते हैं. आरोग्य सुप्रीम’ योजना यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि पॉलिसीधारक पूर्ण स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ उठा सकें.

इसके साथ ही पॉलिसी में 20 बेसिक और 8 ऑप्शनल कवर का भी लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी में एक और फायदा है, इसमें उपभोक्ता पॉलिसी की समय सीमा और बाकी के चुनाव अपनी मर्जी से कर सकते हैं.

एसबीआई जनरल आरोग्य सुप्रीम हेल्थ प्लान में मिलेंगे ये फायदे

– अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज
– मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी/एड्स
– एयर एम्बुलेंस, अंग दाता खर्च, आनुवंशिक विकार, बेरिएट्रिक सर्जरी, मोतियाबिंद उपचार सहित घरेलू आपातकालीन सहायता सेवाएं
– अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, घरेलू अस्पताल में भर्ती, डे केयर उपचार, सड़क एम्बुलेंस, वैकल्पिक उपचार

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है. प्रीमियम कई बातों पर निर्भर करेगा, जिसमें पॉलिसीधारकों की आयु, पॉलिसी अवधि आदि शामिल हैं.

कोविड -19 महामारी के दौरान लोगों को इलाज में परेशानी न हो, इसे ध्यान रखते हुए SBI जनरल इंश्योरेंस ने पूर्ण स्वास्थ्य बीमा को खास तौर पर तैयार किया है. इससे लोगों का बजट भी नहीं बिगड़ेगा। आरोग्य सुप्रीम एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसका लाभ रिटेल ग्राहकों को अच्छे से मिलेगा.

Published - July 12, 2021, 03:00 IST