कार इंश्योरेंस में स्वैच्छिक कटौती क्या है? इससे कैसे कम हो सकता है प्रीमियम

स्वैच्छिक कटौती एक निश्चित राशि है, जिसका भुगतान पॉलिसीधारक कार बीमा खरीदते समय अपनी जेब से करता हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 18, 2021, 10:40 IST
कार इंश्योरेंस में स्वैच्छिक कटौती क्या है? इससे कैसे कम हो सकता है प्रीमियम

Pixabay - स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनकर आप अपने मोटर बीमा प्रीमियम पर अधिकतम छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Pixabay - स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनकर आप अपने मोटर बीमा प्रीमियम पर अधिकतम छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Voluntary Deductible in Car Insurance: यदि आप अपने कार बीमा पर अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप पॉलिसी खरीदते समय स्वैच्छिक कटौती (voluntary deductible) का विकल्प चुनकर अपने प्रीमियम को कम कर सकते हैं. वैसे तो मोटर व्हिकल कानून के तहत थर्ड-पार्टी वाहन इंश्योरेंस के बिना आप रास्ते पर वाहन नहीं चला सकते हैं. इसलिए, कई लोग केवल थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस भी लेते हैं. लेकिन, ज्यादा कवरेज और सुविधाएं पाने के लिए कम्प्रैहेन्सिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सिफारिश की जाती हैं, जो आपकी प्रीमियम कोस्ट बढा देती हैं. ऐसे में स्वैच्छिक कटौती का विकल्प आपके काम आ सकता हैं. आइए जानते हैं, यह आपके प्रीमियम को कम करने में कैसे मदद कर सकता है, और क्या इसे चुनना फायदेमंद है या नहीं.

कार इंश्योरेंस में स्वैच्छिक कटौती क्या है

स्वैच्छिक कटौती एक निश्चित राशि है, जिसका भुगतान पॉलिसीधारक कार बीमा खरीदते समय अपनी जेब से करता हैं. अनिवार्य कटौती (compulsory deductible) के विपरीत, स्वैच्छिक कटौती को पसंद करना पूरी तरह से कार मालिक पर निर्भर है और बीमा कंपनी इसके लिए आपको मजबूर नहीं कर सकती.

उदाहरणः मान लीजिए, आपने 2,500 रूपये की स्वैच्छिक कटौती के साथ एक कम्प्रैहेन्सिव कार बीमा खरीदा है. अब, मान लेते हैं कि आपकी कार एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई, मरम्मत के लिए 20,000 रूपये का बिल आ रहा है. ऐसे मामले में, आपका बीमाकर्ता दावा राशि से आपकी चुनी हुई स्वैच्छिक कटौती के साथ एक अनिवार्य कटौती काटेगा. मान लें कि अनिवार्य कटौती 1,000 रूपये है, तो आपको 1,000 रूपये + 2,500 रूपये = 3,500 रूपये का भुगतान करना होगा, और बीमाकर्ता 16,500 रूपये का क्लेम पास करेगा.

स्वैच्छिक कटौती से प्रीमियम कैसे होगा कम

जब आप कार बीमा पॉलिसी के तहत स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनते हैं, तो आप दावा राशि का एक हिस्सा वहन करने का वादा करके अपने बीमाकर्ता की देयता को कम करते हैं. नतीजतन, आपका बीमा प्रदाता दावों पर कम भुगतान देखता है, इसलिए प्रीमियम को एक निश्चित सीमा तक कम कर देता है. आप जितनी स्वैच्छिक कटौती की राशि पसंद करते हैं, उतना ही प्रीमियम कम हो जात हैं. यानि, स्वैच्छिक कटौती जितनी अधिक होगी, कार बीमा प्रीमियम उतना कम होगा.

कितना होता है फायदा

यदि आप 2,500 रूपये का स्वैच्छिक कटौती विकल्प पसंद करते हैं तो बीमा कंपनी आपको प्रीमियम में 20% डिस्काउंट देती हैं. 5,000 रूपये स्वैच्छिक कटौती लेने पर 25%, 5,000 रूपये कटौती के लिए 30%, 7,500 रूपये कटौती के लिए 30% और 15,000 स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनने पर 35% का डिस्काउंट मिलता हैं.

किसके लिए है सही

यह विकल्प उन ड्राइवरों के लिए फायदेमंद है जो कभी भी दावा नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह उन लोगों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है जो दुर्घटना-ग्रस्त क्षेत्र में ड्राइव करते हैं या बार-बार कार बीमा के दावे करते हैं.

क्या आपको स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनना चाहिए या नहीं?

स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. जब आप किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो यह आपकी देयता या जोखिम को भी बढ़ाता है. इसलिए, यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा दावा किए जाने की संभावना बहुत कम है, तो स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुनें; अन्यथा, नहीं.

Published - September 18, 2021, 10:40 IST