PNB MetLife: पॉलिसीधारकों के लिए 532 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान, पिछले साल से इतना ज्‍यादा

PNB MetLife: पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस(PNB MetLife India Insurance) द्वारा घोषित बोनस पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है

PNB MetLife, bonus, employee, share, inflation,

लोन लेनी हो या नई कंपनी में वेतन वृद्धि के लिए बातचीत करनी हो, सैलरी स्लिप ही आपके काम आएगी.

लोन लेनी हो या नई कंपनी में वेतन वृद्धि के लिए बातचीत करनी हो, सैलरी स्लिप ही आपके काम आएगी.

PNB MetLife: पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस (PNB MetLife India Insurance ) कंपनी ने 2020-21 में पॉलिसीधारकों के लिए 532 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है. ये बोनस पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है.

हाई बोनस रिवॉर्ड देने में सक्षम

पॉलिसीधारक का बोनस, दरअसल कंपनी के फंडों द्वारा कमाए गए मुनाफे का हिस्सा होता है, जो ग्राहकों को बहुत से अलग अलग मौकों पर दिया जाता है.

बीमा कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएनबी मेटलाइफ(PNB MetLife) की बेहतरीन फंड प्रबंधन क्षमताओं(fund management capabilities) और जोखिम उठाने की काबिलियत की वजह से आज कंपनी अपने पॉलिसीधारकों को हाई बोनस रिवॉर्ड देने में सक्षम है.

लगातार विकास किया है

पीएनबी मेटलाइफ(PNB MetLife) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए कंपनी ने पिछले कुछ सालों में पार्टिसिपेटिंग फंड्स लेकर लगातार विकास किया है.

उन्होंने कहा, “इस 532 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा हमारी उस प्रतिबद्धता को मजबूती देती है, जहां हम हमारे ग्राहकों को जिंदगी के हर चरण पर उनके वित्तीय लक्ष्य पूरे करने में उनकी मदद करेंगे”.

ये हैं शेयरहोल्‍डर्स

पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) के शेयरधारकों में मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी (MetLife International Holdings LLC. (MIHL), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank), एम पल्लोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (M Pallonji and Company Pvt Ltd) और दूसरे निजी निवेशक शामिल हैं. इसमें एमआईएचएल (MIHL) और पीएनबी (PNB) मेजोरिटी शेयरहोल्डर हैं.

Published - July 17, 2021, 12:16 IST