एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी (Adventure Sports Travel Insurance Policy) जिप लाइनिंग, पैरा-ग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, कैनोइंग एंव कयाकिंग, ग्लेशियर क्लाइम्बिंग, डर्ट बाइकिंग स्कीइंग, काइट विंग, बोबस्लेडडिंग, स्कूबा डाइविंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान लगने वाली चोट, बीमार होने, दुर्घटना या मृत्यु जैसी अनचाही स्थितियों में सहायता प्रदान करता है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान किसी दुर्घटना की स्थिति में बीमा राशि का भुगतान किए जाने की कुछ शर्तें होती हैं. बीमा राशि का भुगतान तभी होता है जब सभी गतिविधियां प्रशिक्षित पेशेवरों की निगरानी में की गई हों और बीमा कवर लेने वाले व्यक्ति ने ट्रेनर के बताए सभी नियमों और सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया हो.
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए हर कंपनी की अपनी एक अलग पॉलिसी होती है. एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस में कुछ कंपनियां ऐसे खेलों से पहले अपने उपभोक्ता की शारीरिक जांच करवाती हैं. कुछ कंपनियां अधिक जानलेवा खेलों जैसे- डर्ट बाइकिंग, ग्लेशियर क्लाइम्बिंग आदि को अपनी पॉलिसी में शामिल नहीं करती हैं.
– प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान से बचाव.
– किसी भी दुर्घटना या बीमार होने पर चिकित्सा का खर्च.
– दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को एकमुश्त राशि प्रदान करना.
– आग, पानी और हवा में खेले जाने वाले खेलों का बीमा.
– यात्रा के दौरान सामान खो जाना.
– यात्रा और खेल के बीच बीमार पड़ना.
– यात्रा का रद्द होना या विमान का लेट होना.
– विमान दुर्घटनाग्रस्त होना.
– खेल के दौरान चोट पहुंचना.
– आपातकालीन चिकित्सा उपचार.
– जल्द से जल्द नुकसान का भुगतान.
– जिस राज्य या देश में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जा रहे हैं, वहां उस कंपनी की पॉलिसी काम करती है या नहीं.
– जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आप जा रहें हैं कंपनी की पॉलिसी उस खेल को कवर करती हो.
– कंपनी की पॉलिसी आपकी सभी प्रकार की जरुरतों को पूरा करती हो.
एचडीएफसी एर्गो, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस और गोडिजिट जैसी बीमा कंपनियां बीमा योजनाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी शामिल कर रही हैं. कुछ कंपनियों में खासतौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की गई है, तो कुछ कंपनियों ने मौजूदा बीमा योजनाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स का एड-ऑन फीचर दिया है.