इंश्योरेंस कराने के बाद उसका क्लेम पाने के लिए कई बार लोग ऐसे अजीबोगरीब दावे करते हैं. हम आपको इंश्योरेंस लेने के लिए लोगों द्वारा किए गए ऐसे ही अजीबो गरीब दावों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें से कई दावे तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. 12 नवंबर को अपने फाउंडेशन डे से पहले, इंश्योरेंस कंपनी अवीवा ने अपने इतिहास में कुछ ‘अजीब’ दावों को फिर से देखने के लिए अपनी फाइलों को पलटा. हैंड-इन-हैंड फायर एंड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1696 में फायर इंश्योरेंस पॉलिसियों के विशेषज्ञ के रूप में बनाई गई थी, जो लंदन की विनाशकारी ग्रेट फायर के ठीक तीस साल बाद हाई डिमांड में थी.
इसकी पहली नीति 15 जनवरी 1697 को जारी की गई थी, और पहला दावा मई 1697 में सेंट स्टीफंस एले, वेस्टमिंस्टर में प्रॉपर्टी ऑनर को मुआवजा देने के लिए किया गया था, जिसे “आग ने क्षतिग्रस्त” किया था. इसके बाद कंपनी ने घरों, व्यक्तिगत सामान, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत चोटों, वाहनों, यात्रा, पेंशन और निवेश को शामिल करने के लिए अपने कवरेज का विस्तार किया.
इसके प्रभावशाली ग्राहकों में उपन्यासकार सर वाल्टर स्कॉट, अगाथा क्रिस्टी और पर्सी बिशे शेली, प्रधानमंत्री डेविड लॉयड जॉर्ज, और सम्राट विक्टोरिया और जॉर्ज वी शामिल थे.
अपने लंबे इतिहास के दौरान, व्यक्तिगत चोट नीतियों ने कुछ सबसे ज्यादा असामान्य दावे किए गए हैं. इसमें एक दावा सर्जन ने किया था. सर्जन ने क्लेम किया कि 1884 में दवाएं खोलते समय उसके हाथ में चोट लग गई थी. वहीं एक व्यक्ति क्लेम के लिए दावा किया कि उसकी उंगली डूबने से बचने की कोशिश करते हुए एक कोर्सेट में फंस गई थी.
उसी साल, अवीवा इंश्योरेंस कंपनी ने एक दावेदार को 10 पाउंड का भुगतान किया, जिसने क्लेम किया था कि बिस्तर पर जाते समय उसने चोट लगने पर पैर के अंगूठे का नाखून खो दिया था. 1875 में, लीपफ्रॉग के मौत को मात देने वाले खेल में शामिल विकर को 125 पाउंड का भुगतान किया गया था.
विक्टोरियन युग के दौरान शैंपेन की एक बोतल खोलते समय एक कॉर्क से आंख में चोट लगने के बाद लंदन के एक होटल कीपर ने क्लेम करके 25 पाउंड हासिल किए. वहीं एक सर्जन ने एक मरीज के होठों की जांच करते हुए उसके काटे जाने का क्लेम किया और 15 पाउंड हासिल किए थे.
1934 में जब अवीवा ने उन नए-नवेले ऑटो को कवर करना शुरू किया, तो उसी समय एक मॉरिस माइनर वैन के लिए एक क्लेम किया था. जिसमें बताया गया था कि उसकी वैन अप्रत्याशित तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है. क्लेम में दावा किया गया कि सर्कस के पास से गुजरते हुए, प्रदर्शन करने वाले हाथी ने वैन की खिड़की को तोड़ दिया था. मोटर चालक ने एक टूटी हुई खिड़की को बदलने का दावा दायर किया था.
अवीवा के कुछ अजीबोगरीब दावे ऐसे थे, जिसमें 1975 में क्लेम किया गया था कि एक डॉग झपकी के लिए एक गाड़ी में चढ़ गया और उसे गियर से हटा दिया. जिससे वह एक ढलान से लुढ़क गया और एक ईंट गेट पोस्ट से टकरा गई.
मनी एक्सपर्ट ने अवीवा आर्काइविस्ट अन्ना स्टोन के हवाले से बताया कि “हमारे कुछ सबसे विचित्र दावों पर फिर से विचार करना खुशी की बात है, उनमें से कुछ हमें हंसने पर मजबूर करते हैं. लेकिन प्रत्येक मामले में, हम उन उपभोक्ताओं की सहायता करने के लिए हैं जिन्होंने अप्रत्याशित सामना किया है.”
अवीवा ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान, उसे हॉट टब, चोरी हुए हॉट स्पा के लिए भुगतान के क्लेम रिकॉर्ड स्तर पर मिले हैं.