इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम, हर महीने पाएं 36 हजार रुपये पेंशन, जिंदगीभर फायदा

यह एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 16, 2021, 05:05 IST
LIC’s Aam Admi Bima Yojna Provide 5 Benefits to Poor Villagers

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिसकी बीमा पॉलिसी सबसे ज्यादा बेची जाती है. वहीं बात जब सुरक्षित भविष्य की हो तो ज्यादातर लोगों का भरोसा एलआईसी पर रहता है. क्योंकि इसमें लांग टर्म में निवेश करने पर अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है, साथ ही जोखिम भी कम रहता है. एलआइसी की ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन अक्षय जिसमें एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारक को प्रति माह पेंशन मिल सकती है. इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी होती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी.

हर महीने मिलेगी 36 हजार पेंशन

जीवन अक्षय पॉलिसी के Annuity payable for life at a uniform rate विकल्प पेंशन पाने के लिए अच्छा है. इसमें एकमुश्त निवेश करके आप हर महीने 36 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर कोई 45 साल का व्यक्ति ऑप्शन अगर इस प्लान को चुनता है और साथ ही वह 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा. इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 36,429 रुपये की पेंशन मिलेगी. हालांकि, मृत्यु के बाद यह पेंशन बंद हो जाएगी.

क्या है जीवन अक्षय पॉलिसी

यह एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. इसमें कम से कम एक लाख रुपये का निवेश करना होता है. इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. ऐसे में अगर आप एक लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं. पॉलिसी जारी करने की तारीख से तीन महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं. पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं.

कैसे कर सकते हैं पेमेंट

इस पॉलिसी में पेंशन पाने के चार विकल्प मौजूद हैं. वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रतिमाह.

20 हजार रुपये की पेंशन का भी है ऑप्‍शन

एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन है जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा. कैलकुलेशन के मुताबिक 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.

Published - November 16, 2021, 05:05 IST