एलआईसी की इस पॉलिसी में 4 प्रीमियम भरे और पाएं 1 करोड़, जानिए कैसे?

जीवन शिरोमणि योजना एक नॉन-लिंक्ड प्‍लान है. इसमें आपको सम एश्योर्ड की कम से कम 1 करोड़ की गारंटी मिलती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 4, 2021, 10:41 IST
LIC’s New Critical Illness Benefit Rider, should you buy?

अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो एलआईसी का जीवन शिरोमणि प्लान (jeevan shiromani) आपके लिए एक अच्छा ऑप्‍शन है. यहां आपको अच्छा लाभ मिलेगा क्योंकि एलआईसी ने सभी लोगों को ध्यान में रखकर पॉलिसी तैयार की है. जीवन शिरोमणि योजना सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है. जीवन शिरोमणि योजना एक नॉन-लिंक्ड प्‍लान है. इसमें आपको सम एश्योर्ड की कम से कम 1 करोड़ की गारंटी मिलती है.

क्या है पूरा प्लान?

LIC की Jeevan Shiromani (टेबल नंबर 847) ने 19 दिसंबर 2017 को इस योजना की शुरुआत की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुई लाभ वाली योजना है. यह योजना विशेष रूप से एचएनआई (उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों) के लिए बनाई गई है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देती है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं.

मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट

जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है.

क्‍या है भुगतान का प्रोसेस

14 वर्ष की पॉलिसी -10वे और 12वे वर्ष में बीमा राशि का 30-30 फीसदी भुगतान.
16 साल की पॉलिसी -12वे और 14वे साल में बीमा राशि का 35-35 फीसदी भुगतान.
18 वर्ष की पॉलिसी – 14वे और 16वे वर्ष में बीमित राशि का 40-40 फीसदी भुगतान.
20 साल की पॉलिसी -16वे और 18वे साल में सम एश्योर्ड का 45-45 फीसदी भुगतान.

जानें कितना मिलेगा लोन

इस पालिसी की खासियत है कि पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है. लेकिन ये लोन एलआईसी के नियमों और शर्तों पर ही मिलेगा. पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा.

नियम और शर्तें

1. न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपये
3. अधिकतम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा.)
3. पॉलिसी टर्मः 14, 16, 18 और 20 साल
4. कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल
5. एंट्री के लिए न्यूनतम उम्रः 18 साल
6. एंट्री के लिए अधिकतम उम्रः 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल.

Published - November 4, 2021, 10:41 IST