ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने के हैं कई फायदे, समय के साथ पैसे की भी होती है बचत

Online Insurance: बीमा योजना को ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ होते हैं. अगर अच्छे से रिसर्च कर के खरीदा जाए, तो समय बचेगा और पॉलिसी भी सस्ते में मिल सकती है

  • Team Money9
  • Updated Date - September 14, 2021, 06:44 IST
1/10
टेक्नॉलजी ने हमारी जिंदगी में कई तरह के बदलाव लाए हैं. चीजों तक हमारी पहुंच बढ़ी है और प्रक्रियाएं आसान हुई हैं. यहां तक कि बीमा योजनाएं भी ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं.
2/10
इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ होते हैं. अगर अच्छे से रिसर्च कर के इसे खरीदा जाए, तो समय बचेगा और पॉलिसी भी सस्ते में मिल सकती है.
3/10
सर्वे में पाया गया कि 2017 और 2021 के बीच, एशिया-प्रशांत उभरते बाजारों में एक्टिव रूप से डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी में 33 प्रतिशत अंक की तेजी से वृद्धि हुई. यह 2017 के 54 प्रतिशत से 2021 में 88 प्रतिशत हो गई.
4/10
ऑनलाइन इंश्योरेंस कई तरीकों से किफायती होता है. यह आपको डिस्ट्रीब्यूटर की कमीशन से बचाता है क्योंकि पॉलिसी सीधे बीमा कंपनी से खरीदी जा रही होती है. किसी तरह के बिचौलिये प्रक्रिया में शामिल नहीं होते.
5/10
ऑनलाइन इंश्योरेंस पूरी तरह से पेपरलेस होता है. इससे भी कॉस्ट घटती है. साथ ही घर बैठे बीमा योजनाओं की तुलना कर के अपने लिए बेस्ट विकल्प चुना जा सकता है.
6/10
इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदते समय एक जैसी पॉलिसी पर अलग-अलग कंपनियों के दाम की तुलना कर सकते हैं. पॉलिसीबाजार और इंश्योरेंस देखो कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ऐसी सुविधा देते हैं. यहां समान पॉलिसी के फीचर और उनकी कीमतों की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है.
7/10
एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कंपनियों की तरफ से कोटेशन भी मिल जाते हैं. वे आपकी प्राथमिकताओं के हिसाब से चंद मिनटों में दाम पेश करती हैं.
8/10
ऑनलाइन इंश्योरेंस में फ्री डॉक्यूमेंटेशन और कम से कम पेपरवर्क का भी फायदा मिलता है. आपको छत्तीस तरह की फोटोकॉपी नहीं करानी होतीं क्योंकि सबकुछ डिजिटली हो रहा होता है.
9/10
ऑनलाइन पॉलिसी कभी भी खरीदी जा सकती है. इसकी सेवा 24/7 चालू रहती है. वेबसाइटों में AI चैटबॉट होते हैं, जो वर्चुअल असिस्टेंट का काम करते हैं. आप देर रात भी बीमा खरीदना चाहें, तो ये आपकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे. साथ ही आपकी जरूरतों के हिसाब से प्लान भी पेश करेंगे.
10/10
जिन्हें तकनीक की ज्यादा समझ नहीं है, वे योजना चुनने के बाद बीमा कंपनी से फिजिकल इंटरैक्शन कर सकते हैं. ऑनलाइन रिसर्च करने में आप गहराई तक जाकर जानकारियां बटोर सकते हैं.
Published - September 13, 2021, 09:46 IST