ड्रोन आज के समय में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही निजी कारोबारियों के लिए भी बेहद जरूरी प्रोडक्ट बनकर सामने आया है. लेकिन उड़ान के वक्त ड्रोन के खराब होने या चोरी होने की संभावना भी अधिक होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने विशेष रूप से ड्रोन ऑपरेटरों के लिए एक कॉम्प्रहेंसिव (व्यापक) विमान बीमा लॉन्च किया है. यह व्यापक उत्पाद ड्रोन को होने वाली किसी भी चोरी या हानि या क्षति को कवर करता है. इसमें ड्रोन से जुड़े पेलोड (कैमरा/उपकरण) के साथ- साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटीज भी शामिल हैं.
मान्यताप्राप्त ऑपरेटर करवा सकेंगे बीमा
बीमा कंपनी के अनुसार ड्रोन का बीमा वे ड्रोन ऑपरेटर करवा सकते हैं जिन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा व्यवसायिक उपयोग के लिए ड्रोन ऑपरेट करने की अनुमति दी गई है. ड्रोन ऑपरेटर हल कवर और लायबिलिटी कवर का चुनाव कर सकते हैं.
क्या होगा कवर
इस बीमा पॉलिसी में छह प्रकार के जोखिम शामिल हैं. समवारक या हल कवर पॉलिसी (Hull Cover Policy) के दायरे में चोरी और गायब होने सहित ड्रोन को किसी भी आकस्मिक नुकसान/क्षति को कवर मिलेगा. टूट-फूट या समय के साथ धीरे-धीरे बिगड़ने के कारण होने वाला कोई भी नुकसान, साथ ही साथ डीजीसीए के दिशानिर्देशों का पालन न करने पर, इसके तहत कवर नहीं किया जाता है. पेलोड कवर और इक्विपमेंट कवर पेलोड के आकस्मिक भौतिक नुकसान या क्षति का बीमा करता है जिसमें क्रमशः पुर्जे, इंजन और संबंधित उपकरण होते हैं जबकि यह ड्रोन से जुड़ी संपत्ति होती है.
थर्ड पार्टी कवर भी
इसके अलावा, उत्पाद में शामिल थर्ड पार्टी बीमा आकस्मिक शारीरिक चोट और ड्रोन के कारण संपत्ति को आकस्मिक क्षति से होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड थर्ड पार्टी लैबलिटी की पेशकश कर रहा है, जो ड्रोन के संचालन से होने वाले परिणामी नुकसान को कवर कर सकता है.
कई तरह के लाभ
इसके ऐड-ऑन कवर में वैकल्पिक किराया शुल्क, ड्रोन युद्ध देनदारियां, साइबर देयता कवर, गोपनीयता सुरक्षा कवर और बीवीएलओएस समर्थन आदि शामिल हैं. प्रति उपयोग भुगतान मॉडल ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के आधार पर पॉलिसी चुनने की सुविधा देता है. वे एक दिन की पॉलिसी, एक सप्ताह की पॉलिसी, एक महीने की पॉलिसी या यहां तक कि वार्षिक पॉलिसी भी चुन सकते हैं.
इस अनूठी बीमा पॉलिसी की शुरुआत पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस प्रमुख संजय दत्ता ने कहा- “ड्रोन उद्योग ने हाल के दिनों में जबरदस्त विकास क्षमता का प्रदर्शन किया है. ड्रोन के वाणिज्यिक और नागरिक उपयोग में वृद्धि के साथ, प्रर्वतकों को बीमा कवरेज प्रदान करने की भी आवश्यकता बढ़ रही है जो नुकसान के खिलाफ सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करता है और उन्हें अपने थर्ड पार्टी के दायित्व जोखिम को कम करने में मदद करता है.”