युवा ग्राहकों के लिए बीमा कंपनियां हेल्थ प्लान्स के साथ जोड़ रही हैं कई फीचर्स

अगर पॉलिसी होल्डर स्वस्थ लाइफस्टाइल को ढाल रहा है, तो उस आधार पर डिस्काउंट मिल सकता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 9, 2021, 04:07 IST
Pandemic has made health the new currency, this is also the new basis of the economy

Pixabay - कोविड ने बहुत कायदे से समझाया है कि देश की आर्थिक प्रगति का सीधा रिश्ता स्वास्थ्य से है.

Pixabay - कोविड ने बहुत कायदे से समझाया है कि देश की आर्थिक प्रगति का सीधा रिश्ता स्वास्थ्य से है.

Innovative & Youth-centric Health Insurance Plans: अब हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स के तहत सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने के खर्च नहीं मिलता, बल्कि दूसरे भी कई लाभ मिलते हैं. स्वास्थ्य बीमाकर्ता ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए, इसके साथ जुडे स्पेक्ट्रम को विस्तृत किया है. अब हेल्थ इंश्योरेंस के साथ आपको प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप, वेलनेस, डॉक्टर परामर्श और निदान जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कंपनियां युवा-केंद्रित प्लान डिजाइन कर रही हैं और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए फीचर के साथ उत्पाद लॉन्च कर रही हैं.

Care Plus प्लान

केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने 35 साल और उससे कम उम्र के युवाओं के लिए विशेष लाभ के साथ Care Plus प्लान लॉन्च किया हैं. कम उम्र में इसे खरीदने से 40 साल की उम्र के बाद भी कम प्रीमियम भुगतान करने का मौका मिलता हैं. केयर हेल्थ इंश्योरेंस के निदेशक और प्रमुख (खुदरा व्यापार) अजय शाह कहते है कि, “स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा है और अपनी कवरेज और सर्विसिंग क्षमताओं को मजबूत कर रहा है. आज के मिलेनियल्स की बदलती आवश्यकताओं के साथ तालमेल बिठाते हुए, हमने एक युवा केंद्रित बीमा उत्पाद लॉन्च किया है जो उन्हें पॉलिसी से अधिक लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.”

नए फीचर

– Care Plus पॉलिसी OPD खर्चों को कवर करती है और संबंधित बीमारियों के लिए भी असीमित रिचार्ज विकल्प प्रदान करती है.
– इसके अतिरिक्त, असीमित ई-कंसल्टेशन्स, अर्न एंड बर्न रिवॉर्ड प्रोग्राम जैसे नए जमाने के लाभ जो व्यायाम या शारीरिक रूप से सक्रिय होने जैसे स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करते हैं. अगर पॉलिसीहोल्डर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाता है तो उसे इन प्लान में डिस्काउंट भी मिलता है. पॉलिसी होल्डर को हेल्थ बेनिफिट और रिवॉर्ड के तौर पर ये फायदे दिए जाते हैं.
– इसमें डिजी-लॉकर के साथ एक स्वास्थ्य पोर्टल आपके स्वास्थ्य बीमा रिकॉर्ड को आसानी से प्रबंधित कर सकता हैं.

वेलनेस प्लान

स्वास्थ्य बीमा कंपनियां कई ऐसे प्लान लाई हैं जिसके तहत लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अगर पॉलिसीहोल्डर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाता है तो उसे इन प्लान में डिस्काउंट भी मिलता है. बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस हेल्थ-गार्ड या हेल्थ इन्फिनिटी जैसे कई प्लान देते हैं जिसमें ग्राहकों को इलाज, दवाओं, हेल्थ चेक-अप, डायग्नोस्टिक, हेल्थ सप्लीमेंट्स, फिटनेस सेंटर, स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप जैसी कई सर्विस पर डिस्काउंट मिलता है.

ये कंपनियां देती हैं वेलनेस पॉइंट

पॉलिसीबाजार के साझा किए डेटा के मुताबिक, 15 फीसदी ग्राहकों ने अपने वेलनेस पॉइंट का इस्तेमाल करते हुए पॉलिसी रीन्यू कराते वक्त डिस्काउंट का फायदा उठाया. इनमें मैक्स रीएश्योर, ABHI-एक्टिव एश्योर, HDFC माय हेल्थ सुरक्षा, HEHI-ऑप्टिमा रिस्टोर और सिग्ना प्रो हेल्थ के प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो वेलनेस बेनिफिट देते हैं.

रिन्यूअल पर डिस्काउंट

कई कंपनियां ग्राहक को पॉलिसी को हर साल रीन्यू कराने पर डिस्काउंट के तौर पर फायदे प्रदान करती हैं. कई इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम पर 30 फीसदी तक के डिस्काउंट देने शुरू किए हैं, अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखें. इसके साथ ही जिम, स्पा, और हेल्थ स्टूडियो की मेंबरशिप पर भी डिस्काउंट मिलता है. फिटनेस सेंटर की मेंबरशिप लेने पर भी डिस्काउंट मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कई इंश्योरेंस कंपनियों ऐसे ग्राहकों को दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों पर डिस्काउंट मुहैया कराती हैं.

युवाओं को लुभाती है टेकनोलोजी

अगर पॉलिसी होल्डर स्वस्थ लाइफस्टाइल को ढाल रहा है तो उस आधार पर डिस्काउंट मिल सकता है. इस डिस्काउंट या रिवॉर्ड पॉइंट्स को पाने के लिए ग्राहकों को इंश्योरेंस कंपनी का ऐप डाउनलोड कर उसे अपने फिटनेस डिवाइस से लिंक करना होता है. दिन में कितने कदम चले, कितनी एक्सरसाइज की, ग्लूकोज आदि स्तर कितना है, इन सब को भी आसानी से ट्रैक कर सकती हैं.

Published - October 9, 2021, 03:54 IST