अब बाइक और कार का घर बैठे होगा इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस शुरू करने जा रहा ये खास सुविधा

Insurance: इंडिया पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने आम लोगों को ये खास सुविधा देने के लिए दो बीमा कंपनी से करार किया है.

LIC Saral, LIC, LIC insurance, annuity, sum assured

सम इंश्योर्ड में कोई मौद्रिक लाभ नहीं मिलता, केवल हानि/क्षति राशि की प्रतिपूर्ति होती है वहीं सम एश्योर्ड मंस मौद्रिक लाभ का भुगतान बीमित व्यक्ति या नोमिनी को किया जाता है.

सम इंश्योर्ड में कोई मौद्रिक लाभ नहीं मिलता, केवल हानि/क्षति राशि की प्रतिपूर्ति होती है वहीं सम एश्योर्ड मंस मौद्रिक लाभ का भुगतान बीमित व्यक्ति या नोमिनी को किया जाता है.

अब बाइक और कार के इंश्‍योरेंस (Insurance) के लिए आपको कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है. आपको ये सुविधा घर बैठे मिलेगी वो भी पूरी जानकारी के साथ, दरअसल इंडिया पोस्‍ट ऑफिस इस नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसमें पोस्‍ट मैन घर आकर लोगों को पूरी जानकारी देने के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई करके बाइक और कार का इंश्‍योरेंस (Insurance) उपलब्‍ध कराएंगे.

इस तरह मिलेगी सुविधा

इंडिया पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने आम लोगों को ये खास सुविधा देने के लिए दो बीमा कंपनी से करार किया है. जिसमें पोस्टमैन आपके घर आकर वाहन की कंडीशन चेंक करेंगे और जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद आपको वाहन का इंश्योरेंस देंगे. अभी इस सुविधा को कुछ जगहों पर शुरू किया जाएगा. इसके सफल रहने पर इसे बाकी जगहों पर भी लागू किया जाएगा. जिससे लोगों को इसका ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा मिल सके.

एक कॉल में उठा सकेंगे फायदा

इस सुविधा के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा या 155299 पर कॉल करना होगा और पोस्टमैन को अपने घर बुलाना होगा. जहां पोस्टमैन जरूरी औपचारिकता के बाद बीमा पॉलिसी की सुविधा घर बैठे महैया करा देगा.

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में खाता होना जरूरी

इस सुविधा के लिए आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना चाहिए. क्योंकि इसके खाते से ही बीमा पॉलिसी का प्रीमियम और उसके खर्च का भुगतान होगा. वाहन के लिए थर्ड पार्टी बीमा जरूरी होता है और इसके बगैर वाहन चलाने पर भारी जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है. जबकि वाहन को बड़े नुकसान की भरपाई के लिए कॉम्प्रहेंसिव बीमा ज्यादा फायदेमेंद होता है.

Published - July 1, 2021, 03:19 IST