अब बाइक और कार के इंश्योरेंस (Insurance) के लिए आपको कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है. आपको ये सुविधा घर बैठे मिलेगी वो भी पूरी जानकारी के साथ, दरअसल इंडिया पोस्ट ऑफिस इस नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसमें पोस्ट मैन घर आकर लोगों को पूरी जानकारी देने के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई करके बाइक और कार का इंश्योरेंस (Insurance) उपलब्ध कराएंगे.
इंडिया पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने आम लोगों को ये खास सुविधा देने के लिए दो बीमा कंपनी से करार किया है. जिसमें पोस्टमैन आपके घर आकर वाहन की कंडीशन चेंक करेंगे और जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद आपको वाहन का इंश्योरेंस देंगे. अभी इस सुविधा को कुछ जगहों पर शुरू किया जाएगा. इसके सफल रहने पर इसे बाकी जगहों पर भी लागू किया जाएगा. जिससे लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.
इस सुविधा के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा या 155299 पर कॉल करना होगा और पोस्टमैन को अपने घर बुलाना होगा. जहां पोस्टमैन जरूरी औपचारिकता के बाद बीमा पॉलिसी की सुविधा घर बैठे महैया करा देगा.
इस सुविधा के लिए आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना चाहिए. क्योंकि इसके खाते से ही बीमा पॉलिसी का प्रीमियम और उसके खर्च का भुगतान होगा. वाहन के लिए थर्ड पार्टी बीमा जरूरी होता है और इसके बगैर वाहन चलाने पर भारी जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है. जबकि वाहन को बड़े नुकसान की भरपाई के लिए कॉम्प्रहेंसिव बीमा ज्यादा फायदेमेंद होता है.