पशु ने दूध कम दिया तो बीमा से होगी भरपाई

पशुपालकों के लिए शुरू हुई हीट इंडेक्स आधारित बीमा योजना

पशु ने दूध कम दिया तो बीमा से होगी भरपाई

डेयरी प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनी स्टेलएप्स की फिनटेक शाखा मूपे (mooPay) ने IBISA नेटवर्क, HDFC ERGO और ग्रामकवर के साथ साझेदारी कर किसानों के लिए हीट इंडेक्सआधारित बीमा योजना शुरू की है. दरअसल, गर्मियों में पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे डेयरी किसानों के लिए मूपे ने इस योजना की शुरुआत की है.

क्या है हीट इंडेक्सआधारित बीमा कवर?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीट इंडेक्सआधारित बीमा कवर, गर्मियों में दूध उत्पादकता में कमी आने पर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करता है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना बेंगलुरु की मुमार्क डेयरी के नेटवर्क में जुड़े किसानों के पशुओं के लिए शुरू की गई है. मुर्माक देश भर में नए तरीके से डेयरी स्थापित करने के लिए तकनीकी और लॉजिस्टिक देती है. फिलहाल ये 23,000 से अधिक गांवों में 17 लाख से अधिक किसानों से दूध संग्रह कर रही है.

कैसे मिलता है कवर?

हीट इंडेक्स बीमा कवर किसानों के लिए बीमा लाभ की गारंटी देता है. इसके तहत अगर 1 मई से 60 दिनों के दौरान तापमान पूर्व निर्धारित तापमान से अधिक हो जाता है तो बीमा कवर मिलता है. प्रत्येक बीमित मवेशी के लिए अधिकतम 2,000 रुपए का कवर मिलता है. मुर्माक के नेटवर्क में जुड़े एक घर में एक ही मवेशी के लिए बीमा कवर मिलेगा. यह योजना 4 राज्यों के 5 जिलों के लगभग 7,000 किसानों को कवर करती है जिनकी कुल बीमा राशि 1.3 करोड़ रुपए से ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि यह इनोवेटिव फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो आठ करोड़ से अधिक डेयरी फार्मिंग परिवारों की मदद कर सकता है.

किसानों को होगा लाभ

मूपे के सीईओ राहुल मल्लिक का कहना है, ‘मूपे में हम ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट की प्लानिंग कर रहे हैं. हमने भारत के पहले हीट इंडेक्स से जुड़ा बीमा प्रोडक्ट के लिए ग्रामकवर के साथ साझेदारी की है. इस बीमा कवर का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगा, जिससे अन्य बीमा उत्पादों में भी उनका विश्वास बढ़ेगा.’

Published - June 2, 2023, 03:55 IST