Money Back Plan: मनी बैक प्लान देश में सबसे पसंद किए जाने वाली जीवन बीमा योजनाओं में से एक है. ये आपको नियमित आय देने वाला एनडोवमेंट प्लान है. इन प्लान्स में, पॉलिसीधारकों को पॉलिसी खत्म होने पर एकमुश्त रकम मिलने के बजाए नियमित अंतराल पर सर्वाइवल बेनिफिट(survival benefit) के तौर पर बीमित रकम का एक प्रतिशत मिलता है. ये उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं, जो बचत करना चाहते हैं और बीमा कवर के साथ गारंटीड रिटर्न की भी उम्मीद रखते हैं. जीवन बीमा कंपनियां ग्राहकों को कई तरह की मनी बैक पॉलिसी (Money Back Plan) ऑफर कर रही हैं.
अवीवा धन समृद्धि एक जानीमानी जीवन बीमा पॉलिसी है, जो आपको गारंटी से मैच्योरिटी बेनिफिट्स देने के अलावा हर पांच साल में नकद भी देती है.
विशेषताएं
एंट्री एज: 13 वर्ष से 55 वर्ष
मैच्योरिटी एज: 23 से 70 वर्ष
पॉलिसी टर्म: 10, 15 या 20 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि: 10 वर्ष
मिनिमम सम एश्योर्ड: 400,000 रुपये
मैक्सिमम सम एश्योर्ड: 5 करोड़ रुपये
डेथ बेनिफिट्स
पॉलिसी अवधि के भीतर पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में, उसके नामांकित व्यक्ति को नीचे लिखी गई राशियों में से सबसे ज्यादा रकम वाला ऑप्शन मिलेगा:
a) वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
b) मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%
c) पॉलिसी की बीमा की रकम
यह एक नॉन-लिंक्ड(non-linked), पार्टिसिपेटिंग(participating), लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्रोडक्ट है, जिसमें गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ तीन तरह के पेआउट फ्रीक्वेंसी विकल्प हैं, जो 3 साल, 4 साल या 5 साल पर आपको मिलते हैं.
विशेषताएं
एंट्री एज: 14 वर्ष से 55 वर्ष
मैच्योरिटी एज: अधिकतम 70 वर्ष
पॉलिसी अवधि: 15, 20 या 25 वर्ष 25
प्रीमियम भुगतान अवधि: रेगुलर प्रीमियम के लिए 15, 20 या 25 वर्ष और लिमिटेड प्रीमियम के लिए 8, 10 या 12 वर्ष
मिनिमम सम एश्योर्ड: 200,000 रुपये
मैक्सिमम सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं
पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर, नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त लमसम बोनस, सिंपल रिवर्शनरी बोनस और टर्मिनल बोनस मिलेगा, भले ही पहले से सर्वाइवल बेनिफिट्स का भुगतान किया जा चुका हो
एलआईसी का नया मनी बैक प्लान (20 वर्ष) एक पर्टिसिपेटिंग नॉन-लिंक्ड एनडाऊमेंट प्लान है, जिसमें सर्वाइवल बेनिफिट्स के तौर पर नियमित भुगतान होता है, जो पॉलिसी के 5वें, 10वें और 15वें साल के अंत में मूल बीमा की रकम का 20% है. साथ ही मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है.
विशेषताएं
एंट्री एज: 13 वर्ष से 50 वर्ष
मैच्योरिटी एज: अधिकतम 70 वर्ष
पॉलिसी अवधि: 20 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि: 15 वर्ष
मिनिमम सम एश्योर्ड: 100,000 रुपये
मैक्सिमम बीमा राशि: कोई सीमा नहीं
मृत्यु लाभ
पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर, पॉलिसीधारक के नामांकित व्यक्ति को मूल बीमा की रकम के साथ सभी बोनस मिलेंगे.
एचडीएफसी लाइफ सुपर इनकम प्लान एक पार्टिसिपेटिंग प्लान है, जो लाइफ कवरेज के साथ 8 से 15 साल की अवधि के लिए गारंटीड आय देता है.
इस प्लान का मैच्योरिटी बेनिफिट अंतिम सर्वाइवल बेनिफिट के भुगतान और बोनस का कुल होगा.
विशेषताएं
एंट्री एज: 18 वर्ष से 59 वर्ष
मैच्योरिटा एज: 18 वर्ष से अधिकतम 75 वर्ष
पॉलिसी अवधि: 15 वर्ष 20 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि: 5 वर्ष से 12 वर्ष
न्यूनतम सम एश्योर्ड: 76,198 रुपये
अधिकतम बीमा राशि: कोई सीमा नहीं
मृत्यु लाभ
पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, उसके नामांकित व्यक्ति को दूसरे बोनस के साथ मृत्यु पर बीमा की रकम मिलेगी.