पैसों की है किल्‍लत तो आपकी एलआईसी पॉलिसी आएगी बहुत काम, ये है लोन लेने का प्रोसेस

Loan On LIC Policy: लोन के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो

PMMY, MUDRA LOAN, TARUN, SHISHU, KISHORE, LOAN

Loan On LIC Policy: कोरोना के समय में लोगों का हाथ तंग हो गया है. अगर आपके संग भी ऐसी ही समस्‍या आ रही है, तो आपकी एलआईसी पॉलिसी आपके बहुत काम आ सकती है.

आप उस पर आसानी से लोन (Loan On LIC Policy) ले सकते हैं. हालांकि इसके कुछ नियम हैं, जिन्‍हें जानना आवश्‍यक है.

छह महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते हैं

पॉलिसी पर लोन लेने की कुछ शर्तें हैं. जैसे लोन के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो.

आप एलआईसी से ये पर्सनल लोन सिर्फ एंडोमेंट प्लान, इनकम प्लान और यूनिट लिंक्ड प्लान के बदले ही ले सकते हैं. पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का अधिकतम 90% तक लोन ले सकते हैं.

अगर आपकी LIC पॉलिसी पेडअप है, तो आप सरेंडर वैल्यू के 85 फीसदी तक ही लोन ले सकते हैं. LIC की पॉलिसी पर कम से कम 6 महीने के लिए लोन मिलता है.

कम से कम छह महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते हैं. हालांकि इसे पॉलिसी के मैच्योरिटी पीरियड तक भी चुकाया जा सकता है.

कंपनी इस लोन के बदले आपकी एलआईसी पॉलिसी सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रख लेती है. एलआईसी आपको पॉलिसी के बदले सिर्फ 10.5 प्रतिशत के ब्याज पर लोन देती है जो अन्य संस्थानों के ब्याज दर से कम है.

ऐसे करें आवेदन

एलआईसी अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा देती है. अगर किसी को इस सुविधा का लाभ लेना हो तो https://www.licindia.in/home/policyloanoptions पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन की सुविधा मिलती है. यहां पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होती है.

इसके बाद एक फार्म को डाउनलोड करना होता है. यह वही फार्म होता है, जो आपने ऑनलाइन भरा होता है. डाउनलोड होने के बाद यह फार्म पूरी तरह से भरा हुआ होता है और केवल दस्तखत करने के बाद इसे स्‍कैन करके दोबारा एलआईसी की वेबसाइट पर लोड करना होता है.

ऐसा करते ही यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा_ इसके बाद एलआईसी आपको लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर देता है. LIC इस लोन का पैसा बहुत ही जल्द आपके बैंक में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है.

Published - June 26, 2021, 07:24 IST