आम आदमी के लिए LIC की 'खास' स्कीम! सिर्फ 100 रुपए में पूरी जिंदगी का बीमा

LIC Insurance policy: इंश्योरेंस मुश्किल वक्त में आपको और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा देता है. LIC की आम पब्लिक के लिए एक खास पॉलिसी है.

Life insurance policy, LIC Aam Aadmi Bima yojana, LIC insurance Policy, LIC news in Hindi, LIC Best plan, LIC new plan, LIC Special scheme, LIC 100 rupee scheme, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

Life insurance policy: बात चाहे आपकी सुरक्षा की हो या फिर आपके परिवार की सुरक्षा की. लाइफ इंश्योरेंस हमेशा काम आता है. और LIC तो कहता ही है. जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी. इंश्योरेंस मुश्किल वक्त में आपको और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा देता है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) आम पब्लिक के लिए एक खास पॉलिसी चलाता है. आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana) नाम से शुरू की गई है. यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई है. इसमें 30,000 रुपए का कवर मिलता है. इस योजना में राज्‍य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्‍थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाऊ सदस्‍य को कवरेज मिलता है.

LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए या घर का कमाऊ सदस्‍य,गरीबी रेखा से नीचे, गरीबी रेखा से ऊपर के वो सदस्‍य जो शहर में रहते हैं, लेकिन उन्‍हें शहरी क्षेत्र का पहचान पत्र नहीं दिया गया है या ग्रामीण भूमिहीन होना चाहिए.

आम आदमी बीमा योजना के फायदे
आम आदमी बीमा योजना के तहत सालाना 30,000 रुपए के कवर के लिए प्रति व्यक्ति प्रीमियम 200 रुपए है. इसमें से 50 फीसदी सोशल सिक्योरिटी फंड से सब्सिडी मिलेगी. दुर्घटना से मृत्यु होने पर 75,000 हजार रुपए का बीमा कवर (Life insurance policy) होता है. आंशिक स्थायी विकलांगता के मामले में 37,500 रुपए का बीमा कवर है और पूरी तरह से विकलांगता के मामले में 75,000 रुपए का कवर है. इस बीमा योजना में 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्‍चों को 100 रुपए प्रति बच्‍चे के हिसाब से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसका भुगतान अर्ध-वार्षिक रूप से होगा.

क्या चाहिए डॉक्युमेंट?
आम आदमी बीमा योजना (Life insurance policy) से जुड़ने के लिए आवेदक को इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इनमें राशन कार्ड, जन्‍म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य, वोटर आईडी, सरकारी विभाग से प्रदान किया गया पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं.

Published - February 22, 2021, 01:20 IST