LIC से ज्‍यादा प्राइवेट कंपनियों ने बेची पॉलिसियां

लाइफ इंश्‍योरेंस काउंसिल की ओर से जारी किए गए आंकड़े

LIC से ज्‍यादा प्राइवेट कंपनियों ने बेची पॉलिसियां

लाइफ इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के न्‍यू बिजनेस प्रीमियम में 18% की गिरावट दर्ज की गई है, नतीजतन ये अगस्‍त में 26,789 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बीमा क्षेत्र में इस गिरावट की अहम वजह देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के प्रीमियम में आई गिरावट है. लाइफ इंश्‍योरेंस काउंसिल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एलआईसी का न्‍यू बिजनेस प्रीमियम पिछले साल 21,882.13 करोड़ रुपए था, जो इस साल गिरकर 14,292.53 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि 26 प्राइवेट सेक्‍टर की लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों के पहले साल के प्रीमियम का आंकड़ा देखें तो इसमें 13.87 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

काउंसिल के डेटा के अनुसार इस वित्‍त वर्ष के पहले पांच महीने एलआईसी के प्रीमियम में 24.88 फीसद की गिरावट आई है, जो सालाना 74,516.30 करोड़ रहा. हालांकि इस बीच प्राइवेट सेक्‍टर की दिग्‍गज बीमा कंपनियां जैसे- एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, मैक्‍स लाइफ और टाटा एआईए लाइफ के प्रीमियम में क्रमश 15.69 फीसद, 29.66 फीसद, 35.59 फीसद और 13.06 फीसद की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के न्‍यू बिजनेस प्रीमियम में 5.43 फीसद की सालाना गिरावट दर्ज की गई है.

Published - September 8, 2023, 04:08 IST