भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कार्यालय में जा रहे हैं, तो जाने से पहले से अवकाश और टाइमिंग के नियम समझ लें. भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसीहोल्डर और स्टेकहोल्डर के लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है. एलआईसी के कार्यालय आज से यानि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही खुलेंगे. शनिवार को अवकाश रहा करेगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में 10 मई से एक सप्ताह में पांच ही दिन कार्य होगा. यानी LIC के सभी कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक ही काम होगा. बीमाकर्ता के लिए शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. एलआईसी ने बीते दिनों सार्वजनिक सूचना में इसकी जानकारी दी थी. 15 अप्रैल 2021 को एक अधिसूचना के तहत, जिसमें केंद्र सरकार ने हर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौरान लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक लोगों को LIC का प्रीमियम भरने के लिए अपने ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना पड़ता था. इस दौरान कई बार यूजर आईडी और पासवर्ड याद नहीं रहने के चलते लोगों को प्रीमियम भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों को परेशानी न हो इस लिए अब LIC ने एक नई सुविधा लोगों को दी है. एलआईसी के ग्राहक अब बिना लॉगइन करे वेबसाइट पर जाकर सीधे प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
– एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
– होम पेज पर आपको (‘पे प्रीमियम ऑनलाइन’ विकल्प https://licindia.in/Home/Pay-Premium-Online) मिलेगा
– अब इसपर क्लिक करें ‘भुगतान प्रत्यक्ष (लॉगिन के बिना)
– ड्रॉप डाउन से ‘नवीनीकरण प्रीमियम का चयन करें और ‘आगे बढ़ाएं
– पॉलिसी नंबर में विवरण भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
– अब अपनी भरी हुई डिटेल को वेरीफाई करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
– अब भुगतान विकल्प का चयन करें
– सफलतापूर्वक भुगतान पूरा करने के बाद, आपको एक मैसेज मिल जाएगा