क्या है LIC की कैंसर कवर पॉलिसी, आपको लेनी चाहिए या नहीं?

कैंसर कवर प्लान के तहत दो लाभ विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के मुताबिक खरीद सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 27, 2021, 02:04 IST
LIC’s New Critical Illness Benefit Rider, should you buy?

आजकल गंभीर बीमारियों के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं. गंभीर बीमारी के इलाज में लोगों की जिंदगीभर की कमाई खर्च हो जाती है. कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए LIC कैंसर कवर प्लान (Cancer Cover Plan) देता है. इस पॉलिसी की खास बात है कि यह आपको कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है. LIC का कैंसर कवर प्लान रेगुलर प्रीमियम प्लान है. ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां कैसर गंभीर बीमारियों के इलाज का कवर देती हैं. आइए जानते हैं कैंसर कवर प्लान के बारे में सबकुछ.

मिलते हैं दो विकल्प

कैंसर कवर प्लान के तहत दो लाभ विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के मुताबिक खरीद सकते हैं. पहला विकल्प- Level Sum Insured है. इसमें इंश्योरेंस की शुरुआत में ही यह रकम फिक्स हो जाएगी और किसी भी स्थिति में इससे अधिक रकम नहीं मिलेगी. दूसरा विकल्प- Increasing Sum Insured है. इसमें प्रत्येक साल बेसिक सम इंश्योर्ड का 10 फीसदी सम इंश्योर्ड बढ़ जाता है. यह पहली पॉलिसी की एनिवर्सरी से पहले पांच वर्षों तक या कैंसर की पहली डायग्नोसिस, जो भी पहले हो.

योग्यता

>> इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र: 20 वर्ष
>> पॉलिसी को लेने की अधिकतम उम्र: 65 वर्ष
>> न्यूनतम पॉलिसी अवधि : 10 वर्ष
>> अधिकतम पॉलिसी अवधि: 30 वर्ष
>> मैच्योरिटी के समय न्यूनतम उम्र: 50 वर्ष
>> मैच्योरिटी के समय अधिकतम उम्र: 75 वर्ष
>> न्यूनतम प्रीमियम: 2400 रुपए- सभी मोड्स के लिए
>> न्यूनतम बेसिक सम इंश्योर्ड: 10 लाख रुपए
>> अधिकतम बेसिक सम इंश्योर्ड: 50 लाख रुपए

Early Stage Cancer पॉलिसी लेने के बेनिफिट

सम एश्योर्ड की 25% राशि पॉलिसी धारक को दे दी जाएगी. अगले 3 वर्ष का प्रीमियम माफ कर दिया जाएगा. ध्यान दें आप Early Stage Cancer बेनिफिट पूरी पॉलिसी अवधि में केवल एक बार ले सकते हैं. अगली बार अगर आपको Early Stage Cancer का डायग्नोसिस होता है, तो पॉलिसी से कुछ भी नहीं मिलेगा. आपने जब बेनिफिट लिया, उसके बाद से आपकी बीमा राशि भुगतान राशि से कम हो जाएगी.

Major Stage Cancer कवर लेने के बेनिफिट्स

अगर कैंसर की बीमारी का मेजर स्टेर पर पता चलता है तो इंश्योरेंस की पूरी रकम LIC की ओर से दी जाएगी, जो इलाज के लिए अहम साबित हो सकती है. हालांकि अगर शुरुआती बीमारी के दौरान आपने कोई क्लेम लिया है तो फिर उस हिस्से को काटकर दिया जाएगा. इसके अलावा आगे कोई भी किस्त नहीं देनी होगी.

क्रिटिकल इलनेस प्लान से कैसे अलग है कैंसर कवर

क्रिटिकल इलनेस कवर गंभीर बीमारियों जैसे स्ट्रोक, प्रमुख अंग प्रत्यारोपण, लकवा, कार्डिएक अरेस्ट, मल्टीपल स्केलेरोसिस, किडनी फेल्योर, टोटल ब्लाइंडनेस, बहरापन आदि के लिए महंगे इलाज के लिए भुगतान करता हैय कुछ जानलेवा कैंसर भी शामिल हैं.

वहीं, एक रेगुलर कैंसर इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक द्वारा कवर की गई गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद एकमुश्त लाभ का भुगतान करती है और इस राशि का उपयोग डिडक्टिबल्स, उपचार, सह-भुगतान, चिकित्सा या किसी अन्य संबंधित खर्च के लिए किया जा सकता है. कैंसर इंश्योरेंस कॉम्प्रेहेंसिव मेडिकल इंश्योरेंस योजनाओं की तुलना में सस्ता है, क्योंकि यह केवल स्पेसिफाइड गंभीर बीमारियों को कवर करता है.

ऐसे समझें

मान लीजिए आपने 10 लाख रुपये का Level Sum Insured प्लान लिया. दो वर्ष बाद आपको Early Stage cancer डायग्नोज होता है. आपको 2.5 लाख रुपये दे दिया जाएगा. अगले तीन वर्ष तक आपको प्रीमियम नहीं देना होगा. उसके 5 साल बाद आपको Major Stage Cancer डायग्नोज होता है. आपको 7.5 लाख रुपये दे दिए जायेंगे.

Published - October 27, 2021, 02:04 IST