LIC का बीमा श्री प्लान एक मनी बैक बीमा पॉलिसी है. इस पॉलिसी (Policy) में प्रॉफिट के साथ लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें सुरक्षा और सेविंग्स के साथ ग्राहकों को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. यह खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी आय काफी ज्यादा है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में समझते हैं.
बीमा श्री की मुख्य विशेषताएं
बीमा श्री पॉलिसी की खास बातें
इसके लिए बीमाधारक की उम्र न्यूनतम 8 वर्ष (पूरे) होनी चाहिए. 14 साल की पॉलिसी के लिए आयु 55 वर्ष; 16 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 51 वर्ष; 18 वर्ष की पॉलिसी के लिए 48 वर्ष; 20 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 45 वर्ष होनी चाहिए.
इस में बीमाधारक प्रति माह 5,000 रुपये, तिमाही 15,000 रुपये, 25,000 रुपये अर्धवार्षिक और सालाना 50,000 रुपये किस्त भुगतान की जा सकती है.
बीमा श्री में पहले पांच साल के लिए 50 हजार रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी मिलती है. इसके बाद प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक बाद के वर्षों के लिए 55 हजार रुपये प्रति बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी है.
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके 5 राइडर्स का विकल्प
हर साल 9.5% ब्याज पर कर्ज
पॉलिसी के दौरान आपको कर्ज भी मिल सकता है, बशर्ते कि पॉलिसी की एक सरेंडर वैल्यू हो और LIC के नियम और शर्तों के अधीन हो. कर्ज के लिए लागू की जाने वाली ब्याज दर और अवधि समय समय पर निर्धारित की जाती है.