LIC: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), भारत का सबसे बड़ा लाइफ इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर, आम लोगों को कई तरह के इंश्योरेंस कवर प्रोवाइड करता है.
पॉलिसी होल्डर कई तरह की योजनाओं का विकल्प चुन सकते हैं, एंडोमेंट, मनी बैक, रिटायरमेंट, यूलिप, हेल्थ, माइक्रो और भी बहुत से विकल्प हैं. कई बार यह देखा गया है कि पॉलिसी होल्डर को शर्तें उसके लिए उपयुक्त नहीं लगती हैं और वो उन्हें बदलना चाहता है.
LIC, पॉलिसी में कुछ तरह के परिवर्तनों की इजाजत देता है. हालांकि, कुछ गाइडलाइन्स हैं जिनका पालन करने की जरूरत होती है.
आम तौर पर, पॉलिसी शुरू होने के एक साल के भीतर किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है और यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. आपको पॉलिसी में बदलाव की एप्लीकेशन लिखित रूप में ब्रांच में जाकर देनी होगी.
-LIC की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन की इजाजत है. यहां देखें:
-क्लास या टर्म में परिवर्तन
– बीमित राशि में कमी
– प्रीमियम पेमेंट मोड में बदलाव
– एक्स्ट्रा प्रीमियम को हटाना
– नॉन-प्रॉफिट प्लान को प्रॉफिट प्लान में बदलना
– पॉलिसी होल्डर के नाम में बदलाव
– पॉलिसियों में सुधार
– किश्तों में बीमित राशि के भुगतान के लिए सेटलमेंट ऑप्शन
– एक्सीडेंट बेनिफिट के लिए ग्रांट
– बच्चों की डेफर्ड एंडोमेंट बीमा पॉलिसियों के तहत प्रीमियम छूट लाभ प्रदान करना
– करेंसी में परिवर्तन और पॉलिसी के पैसे के भुगतान की जगह
– टर्म या क्लास में परिवर्तन
पॉलिसी में बदलाव के लिए LIC एक फीस लेती है जिसे कोटेशन फीस कहा जाता है. पॉलिसी में बदलाव के लिए कोटेशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं ली जाती है.