इंश्‍योरेंस पॉलिसी में चाहते हैं बदलाव? LIC आपको देता है ये सुविधा

LIC: आम तौर पर, पॉलिसी शुरू होने के एक साल के भीतर किसी भी बदलाव की इजाजत नहीं होती है और यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है

total receivable premium, LIC, LIC LAPS POLICY, INSURANCE POLICY, LAPS POLICY WITHOUT LATE FEES

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

LIC: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), भारत का सबसे बड़ा लाइफ इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर, आम लोगों को कई तरह के इंश्योरेंस कवर प्रोवाइड करता है.

पॉलिसी होल्डर कई तरह की योजनाओं का विकल्प चुन सकते हैं, एंडोमेंट, मनी बैक, रिटायरमेंट, यूलिप, हेल्थ, माइक्रो और भी बहुत से विकल्प हैं. कई बार यह देखा गया है कि पॉलिसी होल्डर को शर्तें उसके लिए उपयुक्त नहीं लगती हैं और वो उन्हें बदलना चाहता है.

LIC, पॉलिसी में कुछ तरह के परिवर्तनों की इजाजत देता है. हालांकि, कुछ गाइडलाइन्स हैं जिनका पालन करने की जरूरत होती है.

सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं

आम तौर पर, पॉलिसी शुरू होने के एक साल के भीतर किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है और यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. आपको पॉलिसी में बदलाव की एप्लीकेशन लिखित रूप में ब्रांच में जाकर देनी होगी.

परिवर्तन के प्रकार

-LIC की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन की इजाजत है. यहां देखें:

-क्लास या टर्म में परिवर्तन

– बीमित राशि में कमी

– प्रीमियम पेमेंट मोड में बदलाव

– एक्स्ट्रा प्रीमियम को हटाना

– नॉन-प्रॉफिट प्लान को प्रॉफिट प्लान में बदलना

– पॉलिसी होल्डर के नाम में बदलाव

– पॉलिसियों में सुधार

– किश्तों में बीमित राशि के भुगतान के लिए सेटलमेंट ऑप्शन

– एक्सीडेंट बेनिफिट के लिए ग्रांट

– बच्चों की डेफर्ड एंडोमेंट बीमा पॉलिसियों के तहत प्रीमियम छूट लाभ प्रदान करना

– करेंसी में परिवर्तन और पॉलिसी के पैसे के भुगतान की जगह

– टर्म या क्लास में परिवर्तन

फीस

पॉलिसी में बदलाव के लिए LIC एक फीस लेती है जिसे कोटेशन फीस कहा जाता है. पॉलिसी में बदलाव के लिए कोटेशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं ली जाती है.

Published - July 18, 2021, 11:41 IST