महिलाओं के लिए बेस्ट है LIC का ये प्‍लान, सुरक्षा के साथ मिलेगा बोनस

LIC: आधारशिला योजना गारंटीड रिटर्न एंडोवमेंट प्लान है. निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाया जाता है. बीमा प्लान में बोनस मिलता है.

LIC Agent Is Pushing To Buy Arogya Rakshak Plan? Here Is A Review

LIC ने पीछले महीने आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की थी, जिसमें आपको एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता हैं.

LIC ने पीछले महीने आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की थी, जिसमें आपको एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता हैं.

LIC: एक बीमा पॉलिसी निवेश, स्वास्थ्य और लाइफ कवर, तीनों चीजें लेकर आती है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कई पॉलिसी ऐसी हैं, जो बुजुर्गों या महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई हैं. ऐसी ही एक पॉलिसी आधारशिला प्लान है. यह पॉलिसी केवल महिलाओं के लिए है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

गारंटीड रिटर्न एंडोवमेंट प्लान

यह प्लान उन महिलाओं के लिए है, जिनके पास आधार कार्ड है. आधारशिला योजना एक गारंटीड रिटर्न एंडोवमेंट प्लान है. इसमें निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाया जाता है. इस बीमा प्लान में बोनस का लाभ मिलता है.

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

LIC के आधारशिला प्लान में 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक कवर होती है. वहीं, मैच्योरिटी के समय पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसमें न्यूनतम बीमा कवर 75 हजार रुपये है, जबकि 3 लाख रुपये का अधिकतम बीमा कवर मिलता है. LIC आधारशिला प्लान में वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है. बीमा धारक ऑटो डेबिट के विकल्प को भी चुन सकते हैं.

पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पालिसी शुरू होने के पहले 5 साल में होती है, तो मिलने वाले लाभ का भुगतान उसके नॉमिनी को किया जाएगा.

अगर पॉलिसी के पांच साल पूरे होने के बाद और मैच्योरिटी से पहले बीमाधारक की मृत्यु होती है, तो मृत्यु और लॉयल्टी एडिशन पर बीमित राशि प्रदान की जाती है.

मृत्यु होने पर वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमित राशि का 110 फीसदी. इनमें जो भी ज्यादा होगा, उसका भुगतान किया जाएगा. वहीं, पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय बीमाधारक को मैच्योरिटी और लॉयल्टी एडिशन के साथ बीमित राशि प्रदान की जाती है. यह पॉलिसी 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के लिए ली जा सकती है.

बिना मेडिकल के मिलती है पॉलिसी

LIC ये बीमा पॉलिसी बिना मेडिकल के उपलब्ध कराती है. इस बीमा पॉलिसी को लेते वक्त अपनी पुरानी बीमा पॉलिसियों का विवरण देने की जरूरत नहीं है.

वहीं, अगर महिला बीमा लेने के बाद इसे वापस करना चाहे, तो 15 दिन के फ्री लुक पीरियड का फायदा उठा सकती है. 15 दिनों के अंदर इस बीमा को कैंसिल भी कराया जा सकता है.

पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्‍प

अगर पॉलिसी धारक चाहे, तो पालिसी सरेंडर कर सकता है, और सरेंडर मूल्य प्राप्त कर सकता है, लेकिन सरेंडर मूल्य तभी लागू होता है जब आपने पॉलिसी के तहत पहले तीन वर्ष का प्रीमियम भरा हो.

Published - June 7, 2021, 03:38 IST