महामारी के समय LIC के ये प्‍लान देंगे आपके परिवार का साथ, जानें इनके फीचर्स

LIC के प्लान चुनने में होती है उलझन तो यहां मिलेगी मदद. आपके परिवार के लिए कौन से प्लान हैं फायदेमेंद, क्या हैं फीचर्स यहां पढ़ें.

LIC Agent Is Pushing To Buy Arogya Rakshak Plan? Here Is A Review

LIC ने पीछले महीने आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की थी, जिसमें आपको एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता हैं.

LIC ने पीछले महीने आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की थी, जिसमें आपको एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता हैं.

जीवन में कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्‍हें जरूर करना चाहिए ताकि आप ही नहीं, आपका परिवार भी सुरक्षित रह सके. कोरोना महामारी के समय तो यह और भी जरूरी हो जाता है. हम बात कर रहे हैं एलाईसी (LIC) के उन प्‍लांस की, जिन्‍हें लेकर आप अपना और परिवार का सुखद भविष्‍य बना सकते हैं. एलआईसी (LIC) के ये प्‍लान अलग-अलग जरूर हैं, लेकिन सभी के बेहतरीन फीचर्स हैं. आप अपने हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं.

LIC जीवन उमंग प्लान

यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है. इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ-साथ फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है. जीवन उमंग प्लान में प्रीमियम टर्म पूरी होने के बाद लाइफटाइम गारंटी के तौर पर व्यक्ति को सालाना 7-8 प्रतिशत सम एश्योर्ड जीवनभर मिलेगा. इसके बाद डेथ के बाद डेथ बेनेफिट व्यक्ति के परिजनों को मिल जाएंगे. रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए भी यह प्लान बेहतरीन है. साथ ही व्यक्ति की मौत के बाद भी उसके परिवार को डेथ बेनेफिट मिलता है. प्लान को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 90 दिन का है, वहीं अधिकतम उम्र पॉलिसी टर्म प्लान पर निर्भर करेगी.

LIC न्यू जीवन आनंद प्लान

इस योजना में आपको प्रीमियम का भुगतान पूरे पालिसी अवधि के लिए करना पड़ता है. यह योजना आपको अतिरिक्त दुर्घटना मृत्यु और एक्सिडेंटल कवर के लए राइडर (Accidental Cover Rider) की सुविधा देती है, जो आपको दुर्घटना से मृत्यु या दिव्यांगता होने पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती हैं. योजना में मेच्यॉरिटी की उम्र 75 साल है और आप 15 से 35 साल तक का पॉलिसी टर्म ले सकते हैं. योजना के लिए उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम में आपको कम से कम एक लाख रुपए देने होंगे, लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

LIC न्यू एंडॉमेंट प्लान

एलआईसी की न्यू एंडोमेंट योजना एक नॉन-लिंक्ड जीवन बीमा योजना है जो आपको गारंटीड रिटर्न के साथ बोनस भी प्रदान करती है. इस योजना को 12 से 35 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा सकता है. जिनकी उम्र 8 से 55 वर्ष तक है, वो इस योजना में निवेश कर सकते हैं तथा 75 वर्ष तक इसे जारी रख सकते हैं. योजना की मेच्यॉरिटी की उम्र 66 साल है. इसमें आप 16 से 24 साल तक का पॉलिसी टर्म ले सकते हैं. यह प्लान लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें आपको कम से कम एक लाख रुपए देने होंगे और पांच लाख रुपए से ज़्यादा नहीं जमा कर सकते. योजना में एक्सिडेंटल डेथ पर मिलने वाले मुआवजा शामिल है.

जीवन लक्ष्य प्लान

एलआईसी की जीवन लक्ष्य योजना एक ट्रेडिशनल बचत योजना है, जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है. इस योजना के दौरान पालिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है. पालिसी धारक की मृत्यु के मामले में वार्षिक भुगतान के अलावा पालिसी अवधि के अंत में अतिरिक्त 110% की कवर राशि का भुगतान भी नॉमिनी को किया जाता है. इस योजना में आपको हर साल एलआईसी द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी मिलता है. न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 50 साल तक के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं.

जीवन लाभ प्लान

LIC की जीवन लाभ योजना एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ योजना है. मृत्यु अथवा परिपक्वता पर यह योजना आपके परिवार (नॉमिनी) या आपको (पालिसी धारक) को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी प्रदान करती है.इसके साथ ही नॉमिनी को या पालिसी धारक को सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान भी किया जाता है.

एलआईसी के जीवन लाभ प्लान पॉलिसीधारक को इंश्योरेंस कवर के साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है. जीवन लाभ पॉलिसी प्लान में ये भी फायदा मिलता है कि इसमें आपको कम सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है. उदाहरण के लिए अगर आप 16 साल का पॉलिसी टर्म चुनते हैं तो आपको 10 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसी तरह 21 साल के पॉलिसी टर्म में 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. इस प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 8 साल और अधिकतम 59 साल है.

Published - April 22, 2021, 08:58 IST