LIC की इस स्कीम से दूर करें बुढ़ापे की टेंशन

LIC की इस स्कीम में करें हर दिन बस 100 रुपए निवेश, हर महीने मिलेगी 50 हजार से ज्यादा पेंशन! देखें कैलकुलेशन

LIC की इस स्कीम से दूर करें बुढ़ापे की टेंशन

LIC Pension Plan: रिटायर्मेंट के बाद यानी बुढ़ापे के खर्चे को लेकर सभी चिंतित रहते हैं. आजकल ज्यादातर लोग अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए सही समय से निवेश (Retirement Plan) करने लगते हैं ताकि उन्हें कम निवेश में बढ़िया रिटर्न मिल सके. अगर आप भी ऐसे निवेश की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने ‘न्यू पेंशन स्कीम’ (LIC New Pension scheme) नाम से शानदार प्लान पेश किया है. इसमें आपको कई फायदे मिलेंगे. यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड, इंडीविजुअल पेंशन प्लान है, जिसमें निवेश कर आप सिस्टमेटिक तरीके से अपना रिटायरमेंट कॉर्पस (LIC New Pension scheme Details) तैयार कर सकते हैं. यानी अब बुढ़ापे के खर्चे की नो टेंशन. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ

मिलेगा निश्चित रिटर्न
इस खास पेंशन स्कीम (LIC New Pension scheme Benefits) में आप भुगतान का विकल्प खुद चुनते हैं. इसमें आपके पास भुगतान के दो विकल्प हैं. पहला- सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन और दूसरा- रेगुलर पेमेंट ऑप्शन. यानी आप इसमें सालाना, मासिक, तिमाही, छमाही, आधार पर भुगतान कर सकते हैं. इसमें एक साल में कम से कम 30 हजार रुपए का निवेश करना अनिवार्य है. अगर आप हर महीने भुगतान करते हैं तो आपको कम से कम 3000 रुपए हर महीने, 9000 रुपए तीन महीने में, 16000 रुपए छह महीने में निवेश करना होगा. आप चाहें तो इस स्कीम में एक साथ पैसा जमा कर सकते हैं. इसके तहत सिंगल प्रीमियम में कम से कम एक लाख रुपए जमा करने होंगे. इसी आधार पर आपको तय समय पर पेंशन मिलती है.

चार तरह के फंड का विकल्प
यह एक यूनिट-लिंक्ड पेंशन प्लान है, जिसमें आपको 4 तरह के फंड में निवेश का ऑप्शन मिलता है. पेंशन ग्रोथ फंड, पेंशन बॉन्ड फंड, पेंशन सिक्योर्ड फंड और पेंशन बैलेंस्ड फंड. आप अपने हिसाब से इसमें से एक फंड चुन सकते हैं. इस स्कीम की बड़ी खासियत है कि आप चाहें तो एक पॉलिसी ईयर में चार बार फंड स्विच कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा.

कौन कर सकता है निवेश?
इस प्लान में 25 साल की आयु से लेकर 75 साल की आयु तक निवेश कर सकते हैं. यह पॉलिसी कम से कम 10 साल और अधिकतम 42 साल तक के लिए है. इस स्कीम में पांच साल का लॉक इन पीरियड होता है. इसके बाद निवेशक कुछ राशि निकाल सकते हैं. इसमें पूरी पॉलिसी टर्म में सिर्फ 3 बार निकासी की जा सकती है. इस स्कीम में अगर कोई निवेशक 30 हजार रुपए सालाना निवेश करता है तो वह 42 साल तक कुल 12.60 लाख रुपए निवेश करेगा. इसकी मैच्योरिटी के समय यह रकम 59,92,991 रुपए हो सकती है. इस आधार पर आपकी सालाना पेंशन 7,06,928 रुपए तक बन सकती है. इस स्कीम में आपको सालाना प्रीमियम का एक फीसद गारंटीड एडिशंस का लाभ मिलता है. अगर आप रेगुलर प्रीमियम देते हैं तो यह गारंटीड एडिशंस 15.5 फीसद तक हो सकता है. अगर सिंगल प्रीमयिम पॉलिसी है तो गारंटीड एडिशन का लाभ 5 फीसद होगा.

गारंटीड एडिशंस
इस स्कीम में आपको गारंटीड एडिशंस सालाना प्रीमियम पर एक फीसदी देना पड़ेगा. इसके अलावा अगर आप रेगुलर प्रीमियम देते हैं तो गारंटीड एडिशंस 15.5 फीसदी देना होगा. वहीं, अगर सिंगल प्रीमियम के लिए एक पॉलिसी ईयर पर पांच फीसदी पर गारंटीड एडिशंस देना होगा.

Published - June 20, 2023, 03:34 IST