LIC: LIC का नया टेक टर्म प्लान, जानिए इससे जुड़ी हर जरूरी चीज

LIC: व्यक्ति टेक टर्म प्लान के तहत रेगुलर प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम या सिंगल प्रीमियम भुगतान जैसे ऑप्शन को चुन सकता है.

total receivable premium, LIC, LIC LAPS POLICY, INSURANCE POLICY, LAPS POLICY WITHOUT LATE FEES

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

LIC: इंश्योरेंस एक ऐसी योजना है, जिसे लोग अपने बेहतर भविष्य के लिए चुनते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, जो आम लोगों को सुरक्षा और निवेश के लिए कई बढ़िया ऑफर देती है. एलआईसी का टेक-टर्म प्लान इकलौता ऐसा है जो ऑफलाइन मोड के जरिए नहीं खरीदा जा सकता है. ये टर्म इंश्योरेंस प्लान 1 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ था. ये एक नॉन लिंक्ड, बिना फायदे, शुद्ध सुरक्षा वाली ऑनलाइन टर्म अश्योरेंस पॉलिसी है. ये बीमाकर्ता और उसके परिवार को किसी भी दुर्घटना में सुरक्षा प्रदान करता है.

फीचर्स

-न्यूनतम उम्र: 18 साल
-अधिकतम उम्र: 65 साल
-मैच्योरिटी की उम्र: 80 साल
-न्यूनतम बेसिक बीमा राशि: 50 लाख
-अधिकतम बेसिक बीमा राशि: कोई लिमिट नहीं
-पॉलिसी टर्म: 10 से 40 साल

प्रीमियम भुगतान अवधि:

1- रेगुलर प्रीमियम के लिए: पॉलिसी टर्म के बराबर

2- लिमिटेड प्रीमियम: अगर आप इस पॉलिसी को 10 से 40 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो प्रीमियम भुगतान की अवधि कुल पॉलिसी अवधि से पांच साल कम होगी. और यदि आप इस पॉलिसी को 15 से 40 वर्ष की अवधि के लिए खरीदते हैं, तो प्रीमियम भुगतान अवधि कुल पॉलिसी अवधि से 10 साल कम होगी.

3- एक मुश्त भुगतान: लागू नहीं

प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन

आप इस योजना के तहत रेगुलर प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम या एक मुश्त प्रीमियम भुगतान के विकल्प को चुन सकते हैं और प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.

न्यूनतम प्रीमियम

प्रीमियम की राशि पॉलिसी लेने वाली की उम्र, धूम्रपान की आदत, जेंडर, पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम भुगतान अवधि और चुने गए सम एश्योर्ड जैसे ऑप्शन पर निर्भर करती है.

सिंगल प्रीमियम मोड के तहत, न्यूनतम प्रीमियम 30 हजार रुपए होगा. जबकि दूसरी तरफ, रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम मोड के तहत प्रीमियम 3000 रुपए होगा.

सरेंडर वैल्यू

रेगुलर प्रीमियम पॉलिसियों के मामले में, इस प्लान में कोई सरेंडर वैल्यू नहीं होती है. हालांकि, सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान पॉलिसी में, सरेंडर राशि वापस की जा सकती है.

ये भी जानें

-इस योजना के तहत कोई लोन नहीं मिलता है.

-मौत पर फायदा

-पॉलिसी अवधि के दौरान मौत होने वाले मामलों में परिवार को फायदा मिलता है

-रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान पॉलिसी के लिए, ‘मृत्यु पर बीमा राशि’ को उच्चतम रूप में परिभाषित किया गया है.

-सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों का 105% या मृत्यु तक भुगतान की जा चुकी पूरी राशि

-सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के लिए, ‘मृत्यु पर बीमा राशि’ को निम्न में से उच्चतर के रूप में परिभाषित किया गया है

-सिंगल प्रीमियम पर 125%

-मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूरी बीमा राशि और बढ़ी हुई बीमा राशि के बीच खरीद के समय चुने गए मृत्यु लाभ विकल्प पर निर्भर करेगी

-पॉलिसी अवधि के अंत तक इंश्योर्ड व्यक्ति के जीवित रहने पर, इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी पर कोई लाभ नहीं मिलता है

-पॉलिसी धारक के पास अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम के तहत पॉलिसी होल्डर दुर्घटना राइडर का लाभ उठा सकता है.

-आप केवल एलआईसी की वेबसाइट के माध्यम से एलआईसी की टेक-टर्म योजना खरीद सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Published - July 19, 2021, 05:50 IST