LIC: लेट फीस दिए बिना अपनी लैप्‍स पॉलिसी को शुरू करने का मौका

LIC Laps Policy: 1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम (total receivable premium ) के लिए, विलंब शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

total receivable premium, LIC, LIC LAPS POLICY, INSURANCE POLICY, LAPS POLICY WITHOUT LATE FEES

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

LIC Laps Policy: अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक कैंपेन लॉन्च किया है. लैप्स पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन के नाम से शुरू किए इस अभियान में ग्राहकों को विलंब शुल्क (late fee payment) दिए बिना पॉलिसी को रिवाइव (लैप्स पॉलिसी को चालू करना) करने की सुविधा दी जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है, निगम ने पहली बार पारंपरिक उत्पादों के अलावा माइक्रो इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए अभियान का विस्तार किया है.

22 अक्टूबर तक जारी रहेगा कैंपेन

रिवाइवल कैंपेन 23 अगस्त से शुरू हुआ है. यह 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस कैंपेन का उद्देश्य उन लोगों को एक अवसर देना है, जो किसी अपरिहार्य परिस्थितियों (unavoidable circumstances) के चलते अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए हैं.

इस कैंपेन में अनपेड किश्त (unpaid premium) की तारीख से पांच साल के भीतर की पॉलिसियों को ही रिवाइव किया जा सकता है.

LIC की तरफ से ये भी बताया गया है कि केवल उन्हीं पॉलिसियों को रिवाइव किया जाएगा जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है. टर्म इंश्योरेंस और उच्च जोखिम वाली योजनाओं को इस कैंपेन से बाहर रखा गया है.

20% से 30% तक की छूट

1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम (total receivable premium ) के लिए, विलंब शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

हालांकि, रियायत राशि ₹2,000 से अधिक नहीं हो सकती. 1-3 लाख रुपये के प्रीमियम के लिए लेट फीस में 25% की छूट दी जा रही है.

ये छूट ₹2,500 से ज्यादा नहीं हो सकती. वहीं कुल प्रीमियम ₹300,000 से अधिक होने की स्थिति में, लेट फीस में 30% की छूट की अनुमति है, लेकिन छूट की राशि 3,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है.

निगम के चेयरमैन ने आनंद ऐप लॉन्च किया

बुधवार को, निगम के चेयरमैन एम आर कुमार ने आनंद (आत्मनिर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन) मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया. यह ऐप एजेंटों को आधार का उपयोग कर ग्राहकों की KYC प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम बनाता है.

Published - August 26, 2021, 05:22 IST