LIC Kanyadan Policy: अपने बच्चों और उनके भविष्य की चिंता किन पेरेंट्स को नहीं होती है. वहीं बेटी के पेरेंट्स के लिए यह चिंता चिंता थोड़ी और बढ़ जाती है. उन्हें हर समय बेटी की शादी में होने वाले खर्च की चिंता सताने लगती है. आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) लेकर आया है . इसके तहत आप अपनी बेटी के भविष्य को संवार सकते हैं. LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) खासतौर पर बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. यह बेटियों के भविष्य,उसकी शादी और पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है.
LIC की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) लेने के लिए आपको हर दिन 130 रुपये जमा कराने होंगे. अगर आप बेटी के एक साल के होने पर पॉलिसी लेते हैं और 130 रुपये हर दिन जमा करते हैं तो एक महीने में करीब 3900 रुपये जमा कर पाएंगे. वहीं आप सालभर में पॉलिसी में 46,800 रुपये जमा कर चुके होंगे. इस हिसाब से मैच्योरिटी के समय यानी 25 साल बाद 27 लाख का भुगतान LIC आपको करेगी.
इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 साल होना जरूरी है. साथ ही आपकी बेटी की उम्र भी कम से कम एक साल होना चाहिए. पॉलिसी लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जैसे जरूरी कागजात होना जरूरी है. इस स्कीम से आपको 80सी के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट दी जाती है. यह छूट अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक है.
पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार वालों को LIC एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये देगी. पॉलिसी का न्यूनतम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल है. वहीं आप 25 साल की पॉलिसी खुलवाते है तो आपको 22 साल ही पैसा जमा करना होगा.