LIC जीवन तरुण पॉलिसी: बच्चे के बेहतर भविष्य में मददगार साबित होगा ये प्लान

LIC जीवन तरुण पॉलिसी को आप अपने बच्चे के पैदा होने के साथ ही शुरू कर सकते हैं. इस पॉलिसी के लिए आपको बस 130 रुपये रोजाना जमा करने होंगे.

Child Insurance Scheme:

LIC जीवन तरुण पॉलिसी में करेंगे निवेश तो 25 साल में आपका बच्चा बन जाएगा लखपति

LIC जीवन तरुण पॉलिसी में करेंगे निवेश तो 25 साल में आपका बच्चा बन जाएगा लखपति

हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वह बच्चे का जन्म होने के बाद से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या एक बेहतर प्लान चुनने की आती है. क्योंकि मौजूदा समय में हर बैंक और इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी बच्चों के लिए कई प्लान ऑफर कर रही हैं. बच्चों के लिए एलआईसी (LIC) भी ऐसा ही प्लान ऑफर कर रही है. LIC जीवन तरुण पॉलिसी को आप अपने बच्चे के पैदा होने के साथ ही शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस पॉलिसी में लगातार निवेश करते हैं तो 25 साल की उम्र में आपका बच्चा लखपति बन सकता है. इस पॉलिसी के लिए आपको बस 130 रुपये रोजाना जमा करने होंगे.

कब ली जा सकती है पॉलिसी

LIC का जीवन तरुण प्लान माता-पिता बच्चे का जन्म होने के साथ ही ले सकते हैं लेकिन बच्चे के 12 साल से ज्यादा होने पर यह प्लान नहीं मिलेगा. यह पॉलिसी बच्चों के नाम पर ही ली जा सकती है और बीमा राशि भी उन्‍हें ही मिलती है. इस प्लान में 5 से 20 और 24 साल तक पर सर्वाइवल बेनिफिट मिलते हैं. वहीं 25 साल की आयु होने पर मैच्योरिटी लाभ मिलता है. आपको बच्चे के 20 साल का होने तक पॉलिसी का भुगतान करना होगा. बोनस के साथ बैलेंस राशि का मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ 25 साल की आयु में की भुगतान की जाएगी.

कैसे भर सकते हैं प्रीमियम

LIC जीवन तरुण प्लान के तहत आप हर महीने प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा पेरेंट्स को हर छह और तीन महीने में भी प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन दिया जाता है. इस प्लान से रोज के 130 रुपये या महीने के 3900 रुपये जोड़ कर आप साल में 46,800 रुपये जोड़ सकते हैं. LIC जीवन तरुण योजना के लिए निवेशक को कम से कम 8 साल की अवधि के लिए निवेश करना होगा और पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 13 वर्ष होगी.

जानें पॉलिसी का गणित

बच्चे के जन्म के एक साल के बाद आप पॉलिसी लेते हैं और रोज 130 रुपये जमा करते हैं तो महीने में आप 3900 जमा करेंगे. पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद यानी मैच्योर होने के बाद 100 फीसदी एसए, बोनस, और एफएबी को मिलाकर कुल 25,02000 रुपये का रिटर्न मिलेगा. हालांकि प्रीमियम आपको 20 साल तक भरना होगा .

Published - September 27, 2021, 04:00 IST