LIC Jeevan Shanti Policy: LIC का जीवन शांति प्लान रिटायरमेंट की टेंशन को दूर करके आजीवन पेंशन पाने का विकल्प प्रदान करता है. LIC जीवन शांति पॉलिसी में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है. तुरंत या 1 से 20 साल के बीच कभी भी पेंशन शुरू कर सकते हैं. अगर आप 10 लाख के निवेश पर 5 साल बाद पेंशन शुरू करते हैं तो उसे 9.18 फीसदी रिटर्न की दर से सालाना पेंशन मिलती है. इसमें एन्युटी रेट पॉलिसी की शुरुआत में गारंटीड होंगे. यानी पॉलिसी की शुरुआत में ही तय हो जाता है कि अलग-अलग प्लान के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगा.
LIC की जीवन शांति पॉलिसी में एकमुश्त राशि का निवेश करके आजीवन आय बना सकता है. LIC जीवन शांति पॉलिसी दो तरह की योजनाएं ऑफर करती है इमीडिएट प्लान और डेफर्ड एन्युटी ऑप्शन. निवेशक इन दोनों में से किसी एक योजना का चुनाव कर सकता है.
यदि निवेशक एक रिटायर्ड व्यक्ति है या रिटायर होने वाला है, तो उस स्थिति में इमीडिएट प्लान की सलाह दी जाती है क्योंकि पॉलिसी खरीदने के अगले महीने से पेंशन प्रभावी हो जाएगी. हालांकि, डेफर्ड एन्युटी ऑप्शन के मामले में, निवेशक को 60 वर्ष की आयु में वार्षिकी खरीदने का विकल्प मिलेगा. इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को तुरंत भुगतान मिल जाता है. जबकि डेफर्ड एन्युटी में आप सिंगल प्रीमियम का भुगतान करके प्लान में निवेश करते हैं और कुछ निश्चित वर्षों के बाद आप भुगतान प्राप्त कर सकते हैं.
किसी भी LIC की बीमा सह निवेश योजना में, यूलिप के तहत किसी के पैसे में 6 फीसदी वार्षिक वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है. LIC जीवन शांति पॉलिसी में 5 से 20 साल के अंतराल पर अलग-अलग पेंशन प्लान के तहत सालाना 8.79 से 21.6 फीसदी के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन का विकल्प है.
यदि आप इमीडिएट प्लान चुनते हैं, तो आपकी राशि तय हो जाती है और आपको अगले महीने से मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. हालांकि, डेफर्ड एन्युटी ऑप्शन के मामले में आपका पैसा समय बीतने के साथ हर साल बढ़ता है. एन्युटी खरीदते वक्त, निवेशक के पास अधिक पैसा होगा जिससे अधिक पेंशन प्राप्त होगी.
LIC की इस योजना में मृत्यु लाभ मिलता है. जिससे निवेशक की मृत्यु होने पर उसके परिवार और नॉमिनी को पेंशन समेत अन्य लाभ दिए जाते हैं. आप किसी भी करीबी रिश्तेदार को संयुक्त जीवन विकल्प में शामिल किया जा सकता है.
इस पॉलिसी में यदि आप इमीडिएट पेंशन का विकल्प चुनते हैं और उसमें भी ‘ऑप्शन J’ पसंद करते हैं तो आपकी मृत्यु के बाद आपने जिस व्यक्ति को अपने साथ ज्वॉइंट रखा होगा उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और उसकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को प्रीमियम की अमाउंट वापिस मिलती है. आप दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, पोते-पोती, पति-पत्नी या भाई-बहन को भी ज्वॉइंट में रख सकते हैं.
उदाहरणः मान लीजिए आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम चुका कर ये पॉलिसी खरीदी है. ज्वॉइंट में अपने बेटे का नाम और नोमिनी में अपने पोते का नाम रखा है. जब तक आप जीवित रहेंगे, आपको सालाना 64,900 रूपये पेंशन मिलती रहेगी. आपकी मृत्यु के बाद आपके बेटे को उतनी ही पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी. जब आपके बेटे की मृत्यु हो जाएगी तब नोमिनी को 10 लाख रूपये वापिस मिलेगा. अर्थात्, तीन पीढियों तक इसका बेनिफिट पहुंचता है.
LIC जीवन शांति पॉलिसी उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो कम जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं, खासकर जो पहले से ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं या सेवानिवृत्त होने वाले हैं. पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल आपकी उम्र होनी चाहिए. वहीं, अगर तुरंत पेंशन चाहिए तो अधिकतम उम्र 85 साल होनी चाहिए. डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।