नई पॉलिसी बेचने से बीमा क्षेत्र को हुआ मुनाफा, LIC की 23 फीसद बढ़ी आय

जीवन बीमा उद्योग को नई पॉलिसी बेचने से फायदा हुआ. इससे जनवरी 2024 में इसकी आय में 27% की वृद्धि दर्ज की गई है

नई पॉलिसी बेचने से बीमा क्षेत्र को हुआ मुनाफा, LIC की 23 फीसद बढ़ी आय

जीवन बीमा उद्योग (Life Insurance Industry) को नई पॉलिसी बेचने से फायदा हुआ है. इससे जनवरी 2024 में इसकी आय में 27% की वृद्धि दर्ज की गई है. इस साल 33,559 करोड़ रुपए का कुल व्यवसाय प्रीमियम इकट्ठा हुआ है, जो जनवरी 2023 में 26,423 करोड़ रुपए का था. देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) की भी इस दौरान आय में 23% वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 18,920 करोड़ रुपए हो गई है. बीते साल ये 15,301 करोड़ रुपए थी.

सरकारी के अलावा निजी बीमाकर्ताओं ने भी इस दौरान आय में 31.6% की वृद्धि दर्ज की, जो 14,638 करोड़ रुपए की थी. एसबीआई लाइफ ने जनवरी 2023 में 2,572 के मुकाबले जनवरी 2024 के दौरान नई व्यावसायिक आय में 5,216 करोड़ रुपए जुटाए, इसमें करीब 100% वृद्धि दर्ज की गई.

अप्रैल-जनवरी अवधि के लिए, एसबीआई लाइफ ने आय में 29.63% की वृद्धि दर्ज की. वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने जनवरी में प्रीमियम 1,439 करोड़ के मुकाबले 8.6% बढ़कर 1,564 करोड़ होने की सूचना दी. सिंगल प्रीमियम में वृद्धि के कारण मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की आय 50% की वृद्धि के साथ 606 करोड़ रुपए से बढ़कर 915 करोड़ रुपए हो गई. वहीं एचडीएफसी लाइफ में 2% की मामूली वृद्धि देखी गई जो 2,400 करोड़ रुपए की रही.

बता दें वित्तीय वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों के लिए इंडस्‍ट्री में गिरावट का दौर था. उस बीच लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई थी. तब एलआईसी को 13% का नुकसान हुआ था, हालांकि निजी बीमाकर्ताओं ने 12.65% की वृद्धि दर्ज की थी.

Published - February 8, 2024, 06:30 IST