LIC की इस स्कीम में लगाएंगे पैसा तो तीन पीढ़ियों को मिलेगा फायदा, जानें फायदे

LIC: जीवन शांति पॉलिसी का लाभ आपके साथ आपके बेटे और पोते यानी तीन पीढ़ियों को मिलता है. यह नॉन मार्केट लिंक्ड पॉलिसी है.

LIC, LIC policy, LIC Policy balance, LIC benefits, LIC Insurance policy, pension

LIC का बचत प्लस प्लान आपको निवेश के साथ बीमा का लाभ प्रदान करता है.

LIC का बचत प्लस प्लान आपको निवेश के साथ बीमा का लाभ प्रदान करता है.

LIC: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट लाइफ आराम से कटे. ये सपना पूरा करने के लिए आप LIC की जीवन शांति पॉलिसी पसंद कर सकते हैं, क्योंकि इस पॉलिसी में केवल एक बार निवेश करने से आपको जीवनभर आय मिलने की गारंटी है. इस नॉन मार्केट लिंक्ड पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसका लाभ आपके साथ आपके बेटे और पोते यानी तीन पीढ़ियों को मिलता है.

35 साल की उम्र में पेंशन तुरंत मिल सकती है

पॉलिसी में निवेश करने के बाद आपके पास विकल्प होगा कि आप को तुरंत पेंशन चाहिए या बाद के लिए प्लान कर रहे हैं. अगर आप पॉलिसी से 35 साल की उम्र में  जुड़ते हैं, तो आपको पेंशन तुरंत भी मिल सकती है. आप 5, 10, 15 या 20 साल की पॉलिसी प्‍लान भी ले सकते हैं.

ऐसे तीन पीढ़ियों को होगा फायदा

इस पॉलिसी में यदि आप इमीडिएट पेंशन का विकल्प चुनते हैं और उसमें भी ‘ऑप्शन J’ पसंद करते हैं, तो आपकी मृत्यु के बाद आपने जिस व्यक्ति को अपने साथ ज्‍वाइंट रखा होगा, उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और उसकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को प्रीमियम की अमाउंट वापिस मिलता है.

आप दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, पोते-पोती, पति-पत्नी या भाई-बहन को भी ज्वॉइंट में रख सकते हैं.

उदाहरण

मान लीजिए आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम चुका कर ये पॉलिसी खरीदी है. ज्वॉइंट में अपने बेटे का नाम और नॉमिनी में अपने पोते का नाम रखा है. जब तक आप जीवित रहेंगे, आपको सालाना 64,900 रुपये पेंशन मिलती रहेगी.

आपकी मृत्यु के बाद आपके बेटे को उतनी ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. जब आपके बेटे की मृत्यु हो जाएगी तब नॉमिनी को 10 लाख रुपये वापिस मिलेंगे. यानी तीन पीढियों तक इसका बेनिफिट पहुंचता है.

डेफर्ड एन्युइटी विकल्प

आप यदि डेफर्ड एन्युइटी का विकल्प पसंद करते है तो 10 लाख रुपये के निवेश पर 15,000 तक का पेंशन जीवनभार पा सकते हैं.

मान लीजिए, आपकी उम्र 45 साल है और आप 20 साल का डेफर्ड पीरियड पसंद करते हैं, तो जब आप 66 साल के हो जाएंगे, तब सालाना 1,76,000 रुपये का पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.

लोन भी ले सकते हैं

पॉलिसीधारक पॉलिसी खरीदने के एक साल पूरा होने के बाद लोन ले सकता है. अगर पॉलिसी के नियम व शर्तों से आप संतुष्ट नहीं है, तो पॉलिसी को 15 दिनों के अंदर लौटा सकते हैं, यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी होगी, तो 30 दिनों के अंदर लौटाया जा सकता है.

अधिकतम इतना निवेश कर सकते हैं

जीवन शांति प्लान के तहत दिव्यांग व्यक्ति न्यूनतम 50,000 रुपये और अन्‍य 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से एकमुश्त 5 लाख या 10 लाख या इससे भी ज्यादा जमा कर सकते हैं.

Published - June 7, 2021, 09:26 IST