देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौरान लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक लोगों को LIC का प्रीमियम भरने के लिए अपने ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना पड़ता था. इस दौरान कई बार यूजर आईडी और पासवर्ड याद नहीं रहने के चलते लोगों को प्रीमियम भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों को परेशानी न हो इस लिए अब LIC ने एक नई सुविधा लोगों को दी है. एलआईसी के ग्राहक अब बिना लॉगइन करे वेबसाइट पर जाकर सीधे प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
– एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
– होम पेज पर आपको (‘पे प्रीमियम ऑनलाइन’ विकल्प https://licindia.in/Home/Pay-Premium-Online) मिलेगा
– अब इसपर क्लिक करें ‘भुगतान प्रत्यक्ष (लॉगिन के बिना)
– ड्रॉपडाउन से ‘नवीनीकरण प्रीमियम का चयन करें और ‘आगे बढ़ाएं
– पॉलिसी नंबर में विवरण भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
– अब अपनी भरी हुई डिटेल को वेरीफाई करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
– अब भुगतान विकल्प का चयन करें
– सफलतापूर्वक भुगतान पूरा करने के बाद, आपको एक मैसेज मिल जाएगा
COVID-19 की चुनौतियों के बावजूद LIC ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.84 लाख करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा किया, जो कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक जमा किया गया प्रीमियम है.
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करने के लिए डिजिटल विकल्प दे कर रही है, इसलिए अब ग्राहकों को एलआईसी के कार्यालय जाने या किसी एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं है. कोरोना काल में देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एलआईसी भी ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. ग्राहक भी किसी तरह की समस्या होने पर सीधे एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. अब एलआईसी की इस नई सुविधा से लोगों को खासी राहत मिलेगी. ग्राहक बिना जंझट सीधे वेबसाइट पर जाकर अपना प्रीमियम जमा कर सकेंगे.