LIC: इस योजना में मिलेगी न्यूनतम एक करोड़ रुपये सम एश्‍योर्ड अमाउंट की गारंटी

LIC: जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक तरह की मनी बैक पॉलिसी है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी प्रदान करती है.

LIC: इस योजना में मिलेगी न्यूनतम एक करोड़ रुपये सम एश्‍योर्ड अमाउंट की गारंटी

राज्यों द्वारा आवंटित धन के अलावा ग्रामीण स्थानीय निकायों को अतिरिक्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए है

राज्यों द्वारा आवंटित धन के अलावा ग्रामीण स्थानीय निकायों को अतिरिक्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए है

LIC: एक करोड़ रुपये एश्‍योर्ड अमाउंट की गारंटी चाहते हैं, तो LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. यह एक तरह की मनी बैक पॉलिसी है. एलआईसी ने इस पॉलिसी की शुरुआत 19 दिसंबर, 2017  को की थी. ये पॉलिसी उन लोगों के लिए है, जिनकी आय काफी ज्यादा है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी प्रदान करती है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं. इस पॉलिसी में कम से कम 1 करोड़ रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड है, जबकि अधिकतम की किसी तरह से कोई सीमा नहीं है.

ये भी जानें

इसका पॉलिसी टर्म 14, 16, 18 और 20 साल है. इसका चार साल तक प्रीमियम जमा करना होगा. योजना में एंट्री के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए.

वहीं, एंट्री के लिए अधिकतम उम्र 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल, 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल, 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल, 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल होनी चाहिए. प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक अंतराल पर किया जा सकता है.

आसानी से लोन भी मिल जाता है

किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार के लिए बेसिक सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत धनराशि का एकमुश्त भुगतान भी किया जाता है.

इस पॉलिसी के माध्यम से आपको आसानी से लोन भी मिल जाता है, जिससे आप अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हालांकि बीमारी पॉलिसी में उल्लिखित 15 बीमारियों में से होनी चाहिए.

पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है, जो LIC के नियमों और शर्तों के आधार पर मिलेगा. पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा.

पॉलिसीधारक की जीवित रहने पर ये मिलेंगे लाभ

-14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 फीसदी.
-16 साल की पॉलिसी में 12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 फीसदी.
-18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 फीसदी.
-20 साल की पॉलिसी में 16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 फीसदी.

Published - August 5, 2021, 06:48 IST