LIC की इस पॉलिसी को जरूर खरीदें, केवल 713 रुपए के प्रीमियम पर मिलेंगे 200000

LIC Bima Jyoti- पॉलिसी टर्म से पांच साल कम प्रीमियम पेइंग टर्म होता है. पेमेंट महीन वारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जाता है.

In this policy of LIC, you get the benefit of at least Rs 1 crore

पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है, जो LIC के नियमों और शर्तों के आधार पर मिलेगा.

पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है, जो LIC के नियमों और शर्तों के आधार पर मिलेगा.

LIC Bima Jyoti: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC ने हाल ही में एक पॉलिसी को लॉन्च किया है जिसका नाम है LIC BIMA JYOTI.इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि टैक्स बेनिफिट के साथ-साथ रिटर्न गारंटीड है. यह नॉन-लिंक्ड यानी बाजार के जोखिम से बिल्कुल अप्रभावित है. बात जब गारंटीड रिटर्न की करते हैं तो यह सम अश्योर्ड का 5 फीसदी सालाना है. इसका मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख है, मतलब हर साल 5 हजार रुपए का रिटर्न निश्चित है जो जुड़ता जाता है.

इस पॉलिसी के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए है. उससे ज्यादा का सम अश्योर्ड 25 हजार के गुणक में है. मतलब 1.25 लाख, 1.50 लाख , 1.75 लाख आपका सम अश्योर्ड हो सकता है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड की लिमिट नहीं है. 90 दिन यानी बच्चे के जन्म के तीन महीने बाद इस पॉलिसी को एनरोल किया जा सकता है. मैक्सिमम एंट्री एज 60 साल है. यह पॉलिसी कम से कम 18 साल में और मैक्सिमम 75 साल में मैच्योर होती है. यह पॉलिसी 15-20 सालों के लिए है. पॉलिसी टर्म से पांच साल कम प्रीमियम पेइंग टर्म होता है. पेमेंट महीन वारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जाता है. दो सालों तक प्रीमियम जमा करने के बाद पॉलिसी सरेंडर किया जा सकता है. इस पॉलिसी के आधार पर आपको लोन भी मिल सकता है.

पांच तरह के राइडर्स
Riders की बात करें तो इसमें एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी बेनिफिट राइडर के अलावा एक्सिडेंट बेनिफिट राइडर उपलब्ध है. बीमा धारक किसी एक को चुन सकता है. इसके अलावा इसमें न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर, क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट और प्रीमियम वेबर बेनिफिट राइडर भी उपलब्ध है.

किस तरह मिलेगा फायदा
डेथ बेनिफिट सम अश्योर्ड का 125 फीसदी और मिनिमम 1.25 लाख रुपए है. पॉलिसी जब मैच्योर होती है तो बीमा धारक को सम अश्योर्ड मिलता है और 5 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न भी जोड़कर मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर A ने 1 लाख का बेसिक सम अश्योर्ड 20 साल के लिए लिया है तो उसे 15 सालों के लिए प्रीमियम जमा करना होगा. मान लीजिए की A की उम्र 30 साल है. A को मंथली 713 रुपए जमा करने होंगे. दूसरे साल से मंथली प्रीमियम 726 रुपए होगा. हर साल 5000 रुपए गारंटीड रिटर्न मिलेंगे जो 20 सालों में 1 लाख हो जाएगा. पॉलिसी के मैच्योर होने पर उसका कुल बेनिफिट 2 लाख होगा. A के लिए डेथ सम अश्योर्ड 1.25 लाख रुपए होगा. यह बेसिक सम अश्योर्ड का 125 फीसदी होता है.

Published - February 24, 2021, 07:30 IST