सेविंग के साथ इंश्योरेंस करना है तो LIC का ये प्लान करेगा आपकी मदद

LIC Saving Plus Plan: LIC ने मार्च में लॉन्च किए बचत प्लस प्लान की अवधि 10 सितंबर को खत्म हो जाएगी. इसमें लंबी अवधि के लिए बचत का मौका मिलता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 22, 2021, 12:17 IST
mahindra manulife launches new fund offer, should you invest in it, know here

28 सितंबर, 2021 को एक वर्ष की अवधि में एफओएफ (FoFs) -ओवरसीज ने औसतन 30% से अधिक का रिटर्न दिया है.

28 सितंबर, 2021 को एक वर्ष की अवधि में एफओएफ (FoFs) -ओवरसीज ने औसतन 30% से अधिक का रिटर्न दिया है.

LIC Saving Plus Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 15 मार्च, 2021 को नया बचत प्लस प्लान (टेबल नंबर 861) लॉन्च किया था, जो 180 दिनों तक खुला है और उसकी अवधि 10 सितंबर को समाप्त हो रही है. इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया जा सकता है. LIC बचत प्लस प्लान एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस बचत प्लान है. इसमें 5 साल तक प्रीमियम चुकाने से 25 साल का टर्म मिलता है और पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर 10 गुना बीमा राशि प्रदान की जाती है.

प्रीमियम
LIC बचत प्लस प्लान मे सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम ऐसे 2 विकल्प मिलेंगे.
(1) सिंगल प्रीमियम विकल्प, जिसमें आपको पालिसी का सारा प्रीमियम एक साथ जमा करना पड़ता है. इस विकल्प को लेने के बाद आगे ऑप्शन A या फिर B को चुनना होता है.
(2) लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में आपको पालिसी शुरू होने के बाद 5 साल तक एकमुश्त रूप मे प्रीमियम की राशि जमा करनी होती है.

सम एश्योर्ड
इस प्लान मे आपको कम से कम बीमा राशि 1 लाख रूपये तक की चुनना अनिवार्य है वही ज्यादा से ज्यादा कितनी भी राशि का बीमा निकाला जा सकता है.

लोन की सुविधा
LIC बचत प्लस पालिसी के ऊपर आप सिंगल प्रीमियम पालिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन ले सकते है लेकिन लिमिटेड प्रीमियम विकल्प मे यही विकल्प पालिसी लेने के 2 साल बाद मिलता है.

सरेंडर रूल
पालिसी को सरेंडर करते समय सिंगल प्रीमियम विकल्प पर तत्काल सरेंडर कर सकते है लेकिन लिमिटेड प्रीमियम विकल्प पर पहले 2 साल का प्रीमियम भरने के बाद ही सरेंडर किया जा सकता है.

पॉलिसी टर्म
LIC बचत प्लस प्लान 861 लिमिटेड प्रीमियम पालिसी विकल्प मे पालिसी टर्म समय कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक का हो सकता है. यदि आप सिंगल प्रीमियम विकल्प मे आप ऑप्शन A चुनते है तो आपको 10 से 16 साल का टर्म मिल सकता है, वही ऑप्शन B मे सिंगल प्रीमियम पर 10 से 25 साल का टर्म मिल सकता है.

उम्र का रूल
यदि आप सिंगल प्रीमियम प्लान को चुनते है तो आपकी कम से कम उम्र 90 दिन की होना जरूरी है, वही लिमिटेड प्रीमियम विकल्प मे विकल्प 1 मे कम से कम उम्र 90 दिन की है और विकल्प 2 मे 40 साल होना जरूरी है. अधिकतम उम्र मे भी सिंगल प्रीमियम विकल्प पर ऑप्शन A मे उम्र 44 साल की हो सकती है और ऑप्शन B मे 70 साल. लिमिटेड प्रीमियम विकल्प चुनने के बाद विकल्प 1 मे ज्यादा से ज्यादा उम्र 60 साल और विकल्प 2 मे 65 साल की हो सकती है.

मैच्योरिटी बेनिफिट
बीमाधारक पालिसी टर्म के बाद जीवित बचता है तो मैच्योरिटी बेनिफिट दिया जाता है. पॉलिसीधारक को बीमा की राशि और लॉयल्टी एडिशन (LA) का लाभ दिया जाता है.

डेथ बेनिफिट
सिंगल प्रीमियम पेइंग और ऑप्शन A चुनने के बाद आपके चुने बीमा राशि पर आपके प्रीमियम के 10 गुना डेथ बेनिफिट दिया जाता है. सिंगल प्रीमियम और ऑप्शन B चुनने के बाद आपके बिमा राशि के अनुसार डेथ बेनिफिट लगभग सवा गुना दिया जाता है. यदि लिमिटेड प्रीमियम विकल्प है और अगर आपने विकल्प 1 को चुना है तो आपके प्रीमियम का दस गुना डेथ बेनिफिट दिया जाता है, वहीं लिमिटेड प्रीमियम के साथ विकल्प 2 चुना है तो आपको प्रीमियम के 7 गुना डेथ बेनिफिट का लाभ दिया जाता है.

क्या इस प्लान को लेना चाहिए?
इस पालिसी के साथ आपको 25 साल का बीमा कवर के साथ रिटर्न भी मिलता है. लेकिन अगर आपका उद्देश्य निवेश से अच्छी रिटर्न पाना है तो आपको सिर्फ निवेश के ऊपर ध्यान देना चाहिए, और उसके साथ इंश्योरेंस को मिक्स नहीं करना चाहिए. अगर आप LIC पालिसी के बीमा लाभ के साथ 6.6% रिटर्न पाना चाहते है तो आप इस प्लान मे निवेश कर सकते है.

Published - August 22, 2021, 12:17 IST