LIC Arogya Rakshak: यहां जानिए इस हेल्थ प्लान के 9 फीचर्स

LIC Arogya Rakshak: आरोग्य रक्षक एक बेनेफिट प्लान है जो किसी खास बीमारी के पता चलने पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है.

LIC Arogya Rakshak, LIC, health plan, premium, sum insured, cover

pixabay, इस पॉलिसी में एंबुलेंस और स्वास्थ्य जांच लाभ की सुविधा भी मिलती है.

pixabay, इस पॉलिसी में एंबुलेंस और स्वास्थ्य जांच लाभ की सुविधा भी मिलती है.

LIC Arogya Rakshak: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आरोग्य रक्षक नाम से एक हेल्थ प्लान पेश किया है. यह स्वास्थ्य से जुड़े कुछ खास जोखिमों की स्थिति में एकमुश्त राशि मुहैया कराता है. यह एक गैर-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नियमित प्रीमियम व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां दो प्रकार की होती हैं- क्षतिपूर्ति और लाभ. एक बुनियादी स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्षतिपूर्ति योजना होती है जो सभी प्रकार की बीमारियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की लागत की प्रतिपूर्ति करती है.

आरोग्य रक्षक एक बेनेफिट प्लान है जो किसी खास बीमारी के पता चलने पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है. LIC ने एक बयान में कहा, “यह योजना कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ्य जोखिमों के खिलाफ निश्चित लाभ स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है और चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में समय पर सहायता प्रदान करती है और बीमाधारक और उसके परिवार को मुश्किल समय में आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करती है.”

9 फीचर

पात्र सदस्य:

आप एक पॉलिसी खरीद सकते हैं जिसमें आपको, आपके पति या पत्नी, बच्चों और माता-पिता को कवर किया जा सकता है.

प्रवेश आयु:

यह योजना आपके पति या पत्नी, 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के माता-पिता और 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उपलब्ध है.

अधिकतम आयु:

आपके जीवनसाथी और माता-पिता के लिए कवर अवधि 80 वर्ष तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक है.

बीमा राशि और प्रीमियम राशि:

यह योजना आपको अपनी पसंद के अनुसार राशि चुनने की सुविधा प्रदान करती है.

कवरेज:

अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी आदि के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

प्रीमियम छूट लाभ:

पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में पॉलिसी अन्य बीमित व्यक्तियों के लिए प्रीमियम छूट प्रदान करती है. यदि पॉलिसीधारक श्रेणी I या श्रेणी II के अंतर्गत आने वाली सर्जरी से गुजरता है तो यह एक साल का प्रीमियम छूट लाभ भी प्रदान करता है.

अतिरिक्त लाभ:

इस पॉलिसी में एंबुलेंस और स्वास्थ्य जांच लाभ की सुविधा भी मिलती है.

राइडर्स:

आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर भी खरीद सकते हैं.

आपको क्या करना चाहिए?

कवरेज की पहली परत के रूप में हमेशा एक बुनियादी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह सभी प्रकार की बीमारियों को कवर करती है। आपके स्वास्थ्य बीमा पोर्टफोलियो के निर्माण के लिए गंभीर बीमारी योजनाओं को सुरक्षा की दूसरी परत के रूप में माना जाना चाहिए। पोस्ट एलआईसी ने आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य योजना शुरू की; चेक फीचर सबसे पहले .

Published - July 20, 2021, 02:48 IST