बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के मकसद से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई योजना लॉन्च की है, जिसका नाम अमृतबाल है. इस प्लान को ‘Plan 874’ नाम भी दिया गया है. यह एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है. इस पॉलिसी में पैसे लगाने वालों को मैच्योरिटी पर सम-एश्योर्ड और गारंटीड रिटर्न का लाभ मिलेगा. इस योजना में अधिकतम 13 साल की आयु तक के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है. लोग इस पॉलिसी को आज यानी 17 फरवरी 2024 से खरीद सकते हैं.
पॉलिसी की खासियत
इस पॉलिसी को आप 30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के बच्चे के लिए ले सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल की उम्र में होगी. इसमें 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी उपलब्ध है. वहीं अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. इसमें सिंगल प्रीमियम पेमेंट का भी विकल्प मिलता है. इसमें आपको कम से कम 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस लेना होगा. मैच्योरिटी सेटलमेंट आप मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में ले सकते हैं. एलआईसी की ये पॉलिसी ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ली जा सकती है. पॉलिसी में सम एश्योर्ड ऑन डेथ विकल्प भी उपलब्ध है. इसके अलावा अगर आप थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देते हैं तो खर्च के बदले प्रीमियम वापसी का राइडर ले सकते हैं.
कैसे होगा फायदा?
इस प्लान में हर 1000 रुपए की बीमा राशि पर 80 रुपए के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिलेगा. ये रिटर्न बीमा पॉलिसी के सम इंश्योर्ड में जुड़ता जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपए का बीमा लिया है, तो ऐसे में एलआईसी बीमा राशि में 8000 रुपए जोड़ देगी. ये गारंटीड रिटर्न हर साल पॉलिसी ईयर के आखिर में जोड़ा जाएगा. आपने जितनी अवधि के लिए पॉलिसी ली है, तब तक यह आपकी पॉलिसी में जुड़ता जाएगा.