कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नया बीमा प्रोडक्ट पेश किया है जिसे T.U.L.I.P नाम दिया गया है. यह एक यूनिट-लिंक्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान है. इसमें बीमाधारकों को वार्षिक प्रीमियम के 100 गुना तक लाइफ कवरेज समेत भीर बीमारियों और आकस्मिक मृत्यु पर अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी. इसके अलावा इसमें यूलिप के समान रिटर्न अर्जित करने की भी सुविधा मिलेगी.
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक, महेश बालासुब्रमण्यम ने बताया कि ट्यूलिप हमारे ग्राहकों को टर्म प्लान की तरह व्यापक सुरक्षा प्रदान करेगा. वहीं ये यूलिप की तरह उनकी संपत्ति को बढ़ाने का अवसर भी देगा. इसका उद्देश्य ग्राहकों की मुख्य वित्तीय जरूरतों का ख्याल
रखना है.
T.U.L.I.P पॉलिसीधारकों को आठ फंड विकल्पों में से चयन करने की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें मिड-कैप, डेट और हाइब्रिड श्रेणियों सहित इक्विटी शामिल है. ये सुविधा लोगों को उनके जोखिम उठाने की क्षमता और वित्तीय उद्देश्यों के आधार पर अपनी निवेश रणनीति तैयार करने का मौका देती है. ट्यूलिप पारंपरिक टर्म बीमा योजनाओं के विपरीत है, इसमें उन्नत गैर-चिकित्सा सीमाएं प्रदान करके इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना चाहता है. इस पहल से व्यापक जनसांख्यिकीय के लिए कवरेज की पहुंच में वृद्धि होने की उम्मीद है.
T.U.L.I.P की खासियत
– वार्षिक प्रीमियम का 100 गुना तक लाइफ कवरेज.
– मैच्योरिटी लाभ के के रूप में कंपनी की ओर से फंड मूल्य के 30% तक की वृद्धि.
– 10वें, 11वें, 12वें और 13वें वर्ष में प्रीमियम आवंटन शुल्क का दो गुना रिफंड.
– 11वें पॉलिसी वर्ष से मृत्यु शुल्क का एक से तीन गुना तक रिफंड.
– वित्तीय आपातकाल की स्थिति में धनराशि निकालने की सुविधा.
– दुर्घटना मृत्यु लाभ और गंभीर बीमारी राइडर.