जानिए क्यों जरूरी है कार्डियक हेल्थ इंश्योरेंस

यदि इंश्योर्ड व्यक्ति को दिल से जुड़ी किसी बीमारी का पता चलता है, तो इंश्योरर एकमुश्त राशि का भुगतान करता है.

Best Health Insurance Plans for Heart Patients in India

अगर आपके पास ऐसी बीमारी से निपटने के लिए सही कार्डियक प्लान है, तो आपको ऐसे मुश्किल के समय में कोई आर्थिक परेशानी नहीं होगी

अगर आपके पास ऐसी बीमारी से निपटने के लिए सही कार्डियक प्लान है, तो आपको ऐसे मुश्किल के समय में कोई आर्थिक परेशानी नहीं होगी

कार्डियक हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) पॉलिसी कार्डियक ट्रीटमेंट कॉस्ट और हॉस्पिटलाइजेशन में होने वाले खर्च सहित दूसरे संबंधित खर्चों के लिए मुआवजा देती है. आजकल लगभग हर उम्र के लोगों में हार्ट डिजीज होना आम बात हो गई है. हार्ट डिजीज की कॉस्ट बहुत ज्यादा है. इतने बड़े खर्च से निपटने के लिए लोग अब पहले से प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आपके पास ऐसी बीमारी से निपटने के लिए सही कार्डियक प्लान है, तो आपको ऐसे मुश्किल के समय में कोई आर्थिक परेशानी नहीं होगी.

हाई कॉस्ट

बंद आरटीज की एंजियोप्लास्टी के लिए आपको मेट्रो शहर में 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. इसी तरह, ओपन-हार्ट सर्जरी की कॉस्ट 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक होती है, जबकि वाल्व से जुड़ी सर्जरी की कॉस्ट 4 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच होती है. इतनी बड़ी कॉस्ट को कवर करने और अच्छा ट्रीटमेंट लेने के लिए हर किसी के पास पर्याप्त फंड नहीं होता है.

पॉलिसी

स्टार कार्डियक केयर इंश्योरेंस पॉलिसी में- प्लेटिनम ऑफ स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आपको 36,621 रुपये का प्रीमियम देना होगा. दूसरी ओर, आपको केयर इंश्योरेंस की केयर हार्ट पॉलिसी में लगभग 14,195 रुपये और आदित्य बिड़ला की एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एन्हांस्ड पॉलिसी में 9,566 रुपये का प्रीमियम देना पड़ सकता है. (सोर्स: पॉलिसीबाजार.कॉम)

खास फीचर्स

पॉलिसी कार्डियक ट्रीटमेंट कॉस्ट और हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च सहित दूसरे संबंधित खर्चों के लिए मुआवजा देती है.

सम एश्योर्ड का एकमुश्त भुगतान

यदि इंश्योर्ड व्यक्ति को हार्ट से जुड़ी किसी बीमारी का पता चलता है, तो इंश्योरर एकमुश्त राशि का भुगतान करता है.

इनकम लॉस

हार्ट केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत, इंश्योरर आपकी इनकम के नुकसान को भी कवर करता है क्योंकि पॉलिसी क्लेम अमाउंट का इस्तेमाल दूसरे कई खर्चों को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता है.

विदेश में इलाज

पॉलिसी कवरेज के आधार पर, हार्ट इंश्योरेंस पॉलिसी विदेशों में किए गए ट्रीटमेंट को भी कवर कर सकती है.

हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है?

एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को भी कवर करता है.

Published - October 23, 2021, 11:05 IST