Car Insurance: यदि आप नई कार ले रहे हैं तो आपको डीलर इंश्योरेंस बेचने के लिए कई तरह के ऑफर देंगे, लेकिन आपको सही कार इंश्योरेंस का चयन करना जरूरी है. डीलर आपकी प्रीमियम कॉस्ट कम रखने के लिए कुछ लाभ और बीमा राशि कम करके पॉलिसी दिलवाता है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि आप पॉलिसी रिन्यू करवा रहे हैं तो भी कुछ बातों को ध्यान में रखने से आपकी कार कार लिए बेहतर बीमा कवरेज खरीद सकते हैं. कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले यहां बताए गए कुछ उपायों से मदद मिलेगी.
सबसे पहले तय करें कि कौन सा विकल्प चुनेंगे
कार बीमा की दो व्यापक कैटेगरीज हैं – थर्ड पार्टी लाइबिलिटी कवरेज और कॉम्प्रिहैंसिव (व्यापक) कवरेज. भारत में थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवरेज अनिवार्य है, अगर ये ना हो तो जेल हो सकती है या जुर्माना चुकाना पड़ता है. थर्ड-पार्टी कवर से केवल किसी भी संपत्ति को नुकसान और तीसरे पक्ष की चोट का कवर मिलता है, लेकिन जिस वाहन के लिए आपने यह कवर लिया है, उस वाहन को स्वयं कवर नहीं मिलता है. इसलिए, एक्सपर्ट हमेशा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की जगह कॉम्प्रिहैंसिव श्योरेंस लेने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे थर्ड-पार्टी क्षति के साथ-साथ स्वयं की क्षति भी कवर होती है.
तुलना करें
अलग-अलग इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स की वेबसाइट या इंश्योरेंस एग्रीगेटर्स की वेबसाइट पर जाकर या उन्हें कॉल करके विभिन्न प्रकार के प्लान में मिलते बेनेफिट की और प्रीमियम की जानकारी हासिल करनी चाहिए. फिर उनकी तुलना करनी चाहिए और अपनी जरूरत के हिसाब से सही प्लान खरीदना चाहिए.
IDV का महत्व
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) यानि बीमित घोषित मूल्य कार इंश्योरेंस पॉलिसी का बहुत जरूरी हिस्सा होता है. IDV आपके कार की मौजूदा कीमत है, यानि आप जब क्लेम करते हैं तो आपको IDV से अधिक प्रतिपूर्ति प्राप्त नहीं हो सकती. IDV से ही पॉलिसी रिन्यू करवाने पर प्रीमियम तय किया जाता है और अन्य सभी दावों की गणना इस राशि के आधार पर की जाती है.
आप नई कार ले रहे है तो ध्यान में रखिए, आपका डीलर प्रीमियम कॉस्ट कम रखने के लिए आपको कम IDV का सुझाव दे सकता है, लेकिन इसका सीधा सा मतलब है कि दुर्घटना की स्थिति में आपकी क्लेम सेटलमेंट राशि बहुत कम होगी. इसलिए, पर्याप्त अमाउंट कवर हो सके उस तरह से कवरेज खरीदें.
नो-क्लेम बोनस
कार इंश्योरेंस रिन्यू कराते वक्त नो-क्लेम बोनस (NCB) का फायदा उठाना न भूलें. आमतौर पर, यदि आप कोई दावा करते हैं तो आप NCB छूट से वंचित रह जाते हैं, लेकिन NCB प्रोटेक्शन ऐड-ऑन लेने से आपको दावा करने के मामलों में भी NCB बेनेफिट का फायदा मिलता है.
क्लेम सैटलमेंट ट्रैक रिकॉर्ड
इंश्योरेंस में क्लेम सैटलमेंट महत्वूपर्ण हिस्सा है. इसलिए हमेशा उसी कंपनी से इंश्योरेंस खरीदे जिसका क्लेम सैटलमेंट रिकॉर्ड काफी अच्छा हो. कई इंश्योरेंस प्रोवाइडर आपको सस्ती दरों पर इंश्योरेंस दे देंगे, लेकिन उनका क्लेम सैटलमेंट रिकॉर्ड अच्छा नहीं होता.
जोखिम को पहचानें
आपकी और कार की जरूरत को आप जितना समझेंगे उतना बीमा कंपनी नहीं समझेगी. कार को किस तरह का जोखिम है वह निश्चित रूप से कंपनी या डीलर को नहीं पता होगा. यदि आप अपनी कार को खुले में पार्क कर रहे हैं तो आपके बीमा को पेंट जॉब को भी कवर करना चाहिए. आपको चोरी और सेंधमारी को कवर करने वाली बीमा योजना भी देखनी चाहिए.
राइडर का सहारा लें
आपकी कार को ज्यादा सुरक्षा देने के लिए आपको राइडर या ऐड-ऑन कवर के बारे में जांचना चाहिए. ऐड-ऑन अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं और इसे आपकी पॉलिसी में जोड़ा जा सकता है, जैसे जीरो डेप्रिशिएशन राइडर आपको उच्च दावा राशि करने के लिए कार के कुछ हिस्सों पर डेप्रीशिएशन से छूट देता है.
रोडसाइड आसिस्टेंट राइडर होगा तो कभी रास्ते में फंसने के मामले में आप सहायता का लाभ उठा सकते हैं. इंजन सिक्योर राइडर आपकी कार के इंजन की मरम्मत और प्रतिस्थापन को कवर करता है जो बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अत्यंत उपयोगी है.