क्या लाखों रुपये वाली महंगी हियरिंग मशीन का भी इंश्योरेंस संभव है?

होम इंश्योरेंस भी अब बड़ी संख्या में लोग कराने लगे हैं. इन तमाम इंश्योरेंस के बीच साइबर इंश्योरेंस और पेट इंश्योरेंस भी वक्त के साथ लोकप्रिय हो रहे है

INSURANCE, FIVE MISTAKES, HEALTH INSURANCE, COMPARISON BETWEEN POLICIES, CLAIM, MEDICAL COVERAGE, बेहतर ऑफर हासिल करने के लिए अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले ऑफरों की तुलना जरूर करनी चाहिए.

लाइफ या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. आम लोग इसके अलावा मोटर इंश्योरेंस और ट्रैवल इंश्योरेंस भी करवाते हैं. होम इंश्योरेंस भी अब बड़ी संख्या में लोग कराने लगे हैं. इन तमाम इंश्योरेंस के बीच साइबर इंश्योरेंस और पेट इंश्योरेंस भी वक्त के साथ लोकप्रिय हो रहे हैं. लेकिन साइकिल इंश्योरेंस और ट्रिप इंश्योरेंस की हिस्सेदारी अभी सीमित है. लेकिन उन विशिष्ठ इंश्योरेंस कवर का क्या, जिनके लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है. बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि एक ऑल इंश्योरेंस पॉलिसी भी मौजूद होती है. ये सवाल हमें मनी9 की हेल्पलाइन पर मिला है. अब जानिए इसका जवाब.

सवाल- मेरा बच्चा जन्म से ही कानों से सुन पाने में पूरी तरह असक्षम है. बीते सितंबर ही उसके दाहिने कान की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी करवाई गई थी. इसमें कुल 12 लाख का खर्च आया (सर्जरी सहित, जिसमें 50 फीसदी हिस्सा पब्लिक सेक्टर बैंक द्वारा कवर किया गया, जहां उसकी पत्नी कार्यरत थी). दुर्घटनावश कुछ दिनों पहले मेरे बच्चे की कॉक्लियर डिवाइस ट्रैवल करते वक्त कहीं गुम हो गई. अब मैं दोबारा उस डिवाइस के लिए पैसे जमा कर रहा हूं. क्या कोई ऐसा इंश्योरेंस है, जिसके जरिए हम ऐसी महंगी डिवाइस को सुरक्षित रख सकें?

– अनिरुद्ध प्रसाद

इस सवाल के जवाब के लिए हमने दो विशेषज्ञों की सलाह ली.

प्रेरक सेठी, फाउंडर, RIA इंश्योरेंस

अलग-अलग बीमा कंपनियों से पता करें कि क्या वे सभी रिस्क पॉलिसी के तहत डिवाइस को कवर करने के इच्छुक हैं? ये पॉलिसी महंगी-वैल्यू वाले आइटम के खोने और डैमेज होने को कवर करती है. इन पॉलिसियों का ज्यादा प्रचार नहीं किया जाता है. पब्लिक सेक्टर कंपनियों से संपर्क करें, वो ऐसी महंगी वैल्यू वाले कैमरे आदि को कवर करती हैं. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से ऑल रिस्क पॉलिसी को लेकर संपर्क करें.

https://uiic.co.in/en/product/miscellaneous/All-Risk-Policy

राकेश गोयल, डायरेक्टर, प्रोबस इंश्योरेंस

महंगी वैल्यू वाली चीजों के आर्थिक नुकसान, गुम होने, रिपेयर होने और रिप्लेसमेंट होने आदि का इंश्योरेंस किया जाता है. हालांकि, ऐसा करने से पहले बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली कवरेज को देखना होगा. ऐसे इंश्योरेंस एक्सीडेंटल डैमेज कवर और ब्रेकडाउन कवर आदि देते हैं. बाहरी कारण से होने वाली हानि या क्षति आमतौर पर पॉलिसी में शामिल नहीं होती है. पॉलिसी खरीदने से पहले आपको डॉक्यूमेंट्स अच्छे से पढ़ और समझ लेने चाहिए.

Published - August 3, 2021, 08:27 IST