अब आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग बीमा खरीदने की जरूरत नहीं है. जल्द ही आपको सिर्फ एक इंश्योरेंस में जीवन, स्वास्थ्य और प्रॉपर्टी कवर दिया जाएगा. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) अपनी तरह का पहला ऑल-इन-वन किफायती बीमा उत्पाद, बीमा विस्तार लॉन्च करने वाला है, इसमें जीवन, स्वास्थ्य और प्रॉपर्टी कवर एक साथ मिलेगा.
यह व्यापक बीमा कवर IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने प्रस्तावित किया था. 2047 तक सभी को बीमा उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल करने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बीमा उत्पाद की कीमत तय करने के सवाल पर एक अधिकारी ने बताया कि उत्पाद को किफायती दरों पर पेश करने पर बातचीत अंतिम चरण में चल रही है और अतिरिक्त सुविधाओं के तौर पर कुछ राइडर्स को शामिल करने पर काम किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि बीमा कंपनियां बीमा विस्तार को ‘किफायती’ कीमत पर पेश करने के इच्छुक हैं. वो प्रोडक्ट से काफी ‘खुश’ और उत्साहित हैं.
बीमा विस्तार पॉलिसी के सरल और आसानी से समझने वाले नियम और शर्तें होंगी. इसके तहत दावों को डिजिटल रूप से वेरिफाइ किया जा सकेगा और निपटान राशि को सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों तक बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)/मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्तेमाल किया जाएगा.
महिला केन्द्रित वितरण
बीमा विस्तार का रोलआउट बैंक मित्र मॉडल की सफलता पर आधारित होगा, जिसने केंद्र के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वर्तमान में, 8.5 लाख बैंक मित्र हैं जो वित्तीय सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं. वित्तीय समावेशन को और बढ़ाने के लिए, बीमा विस्तार महिला-केंद्रित वितरण मॉडल अपना रहा है. इसके तहत, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों सहित महिलाओं को ‘बीमा वाहक’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा, पिछड़े ग्रामीण इलाकों तक प्राथमिक रूप से ध्यान दिया जाएगा.
IRDAI का मानना है कि महिला ‘वाहक’ ग्रामीण परिवारों की महिला सदस्यों को सस्ती सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता के बारे में समझाने और बीमा विस्तार के माध्यम से कवर लेने के लिए बेहतर स्थिति में होंगी.