अगर आप भी बीमाधारक (Policy Holders) हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. अब आपको बीमा (Insurance) लेने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनवाना अनिवार्य होगा. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा (IRDAI) ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि अब उन्हें मौजूदा और नए पॉलिसी होल्डर्स के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आईडी बनवानी होगी. सरकार की इस योजना के तहत हर नागरिक को उसकी यूनिक आईडी के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित रहती है. आइए जानते हैं इस आईडी के बारे में-
आभा कार्ड है बेहद जरूरी
यह हेल्थ आईडी स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) हिस्सा है. इसमें आपके स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियों का रिकॉर्ड रहता है. इससे नागरिकों को कई फायदे मिलते हैं. सबसे बड़ी बात कि इसके जरिए आप अपनी बीमारी के हिसाब से अस्पताल और डॉक्टरों का सही चुनाव कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए आप आसानी से अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं. आपको किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई पात्रता नहीं होती है. यानी इस कार्ड को कोई भी बनवा सकता है.
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में आपके सारे मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं. यानी आप कब बीमार हुए, आपके कौन-कौन से टेस्ट हुए, उसकी रिपोर्ट क्या आई, आपने किस डॉक्टर को दिखाया ये सारी जानकारियां इसमें शामिल रहती हैं.
सरकार का बड़ा लक्ष्य
सरकार ने इस योजना के तहत सभी भारतीयों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. अभी तक इस योजना में 40.26 करोड़ ABHA आईडी बन गई हैं. पिछले साल यानी 2022 से इरडा और एनएचए तीनों साझेदारी के साथ एबीएचए आईडी बनवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा, इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेसिंग में बढ़ोतरी की कोशिश की जा रही है.
ऐसे बनवाएं आभा आईडी
इरडा की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि अब सभी बीमाकर्ताओं को बीमा कवर लेने वाले लोगों की ABHA संख्या को फॉर्म में शामिल करना होगा. साथ ही बीमाकर्ताओं को तीसरे पक्ष के प्रशासकों (TPAs) को मेडिकल रिकॉर्ड देने के पहले सदस्य की सहमति लेनी होगी. इसके लिए उन्हें इंश्योरेंस फॉर्म में (ऑनलाइन फॉर्म सहित) ‘आभा’ विकल्प की सुविधा चुनने का अधिकार देना होगा. यानी अब बीमा लेने के लिए आभा यानी ABHA की आईडी अनिवार्य है.
मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स क्या करें?
इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि ABHA आईडी बनवाने के लिए बीमाकर्ता एजेंटों की मदद से ले सकते हैं. मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स को भी आभा आईडी बनवाना अनिवार्य हो गया है. ये खाताधारक अपनी पॉलिसी में रिन्यू प्रॉसेसे के दौरान अपना ABHA नंबर बनवा सकते हैं. दरअसल, आभा आईडी बीमा धारकों को डिजिटल रूप से पहचानने में मदद तो करेगी ही, साथ ही इससे नागरिकों को भी बेहतर स्वस्थ्य लाभ मिल सकेगा.