Endowment Plan: रोज निवेश करें ₹95 और मैच्योरिटी पर पाएं ₹14 लाख

Post Office Insurance Scheme: पोस्ट ऑफिस की बीमा योजना दो टेन्योर के हिसाब से मिलती है - 15 साल और 20 साल. इनमें रेगुलर पेआउट का विकल्प मिलता है

  • Team Money9
  • Updated Date - November 3, 2021, 01:25 IST
invest 95 rupees daily in this post office insurance scheme to get 14 lakh rupees at maturity

सात लाख रुपये तक के 20 साल वाले कवर के लिए 95.2 रुपये का प्रीमियम प्रति दिन भरना होगा. यानी, हर महीने 2,8535 रुपये देने होंगे

सात लाख रुपये तक के 20 साल वाले कवर के लिए 95.2 रुपये का प्रीमियम प्रति दिन भरना होगा. यानी, हर महीने 2,8535 रुपये देने होंगे

सिर्फ 95 रुपये प्रति दिन निवेश करें और मैच्योरिटी पर पाएं 14 लाख रुपये. जी हां, यह सच है. पोस्ट ऑफिस की इस बीमा योजना में आप निवेश करते हैं, तो इतने पैसे आपको मिल सकते हैं. यहां ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (POGSRPLIS) की बात कर रहे हैं. यह एक प्रचलित एंडाउमेंट अश्योरेंस स्कीम है.

प्लान की जानकारी

बीमा योजना धारक की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए. 15 साल की अवधि के लिए अधिकतम उम्र 45 साल है. स्कीम दो टेन्योर के हिसाब से मिलती है – 15 साल और 20 साल. इनमें रेगुलर पेआउट का विकल्प मिलता है.

सात लाख रुपये तक के 20 साल वाले कवर के लिए 95.2 रुपये का प्रीमियम प्रति दिन भरना होगा. यानी, हर महीने 2,8535 रुपये देने होंगे. छह साल, नौ साल और 12 साल पूरे होने पर तब तक जमा किए गए पैसों पर 20 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है. जो 20 साल की अवधि के लिए निवेश करते हैं, उन्हें आठ साल, 12 साल और 16 साल पर कैशबैक मिलता है.

पेआउट

POGSRPLIS के तहत जो 20 साल के लिए सात लाख रुपये का कवर खरीदते हैं, उन्हें 1.4 लाख रुपये का कैशबैक मिलेगा. 20 साल पूरे होने पर उन्हें सात लाख में से 4.2 लाख रुपये घटाकर 2.8 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ में करीब 6.75 लाख रुपये का बोनस भी मिलेगा.

अभी 48 रुपये प्रति हजार रुपये सालाना की दर से बोनस दिया जाता है. टोटल पेआउट हुआ सात लाख रुपये + 6.75 लाख रुपये = 13.75 लाख रुपये.

वहीं, अगर कोई 15 साल की अवधि के लिए सात लाख रुपये का कवर खरीदता है, तो उन्हें 1.4 लाख रुपये का कैशबैक मिलेगा. 15 साल की अवधि पूरी होने पर उन्हें सात लाख रुपये में से 4.2 लाख रुपये घटाकर 2.8 लाख रुपये मिलेगा. साथ में करीब 5.05 लाख रुपये का बोनस भी होगा. यहां टोटल पेआउट हुआ सात लाख रुपये + 5.05 लाख रुपये = 12.05 लाख रुपये.

Published - November 3, 2021, 01:25 IST