विदेश घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने में इन बातों का रखें ख्याल

Travel Insurance Tips: लोग अक्सर यह मान कर चलते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस में हर वह चीज कवर होगी, जो आप ट्रिप पर करने वाले हैं. मगर ऐसा हमेशा नहीं होता

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 01:46 IST
1/8
विदेश घूमने जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना महत्वपूर्ण होता है. बीमा खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
2/8
यात्रा कितनी लंबी अवधि की होगी, उसपर ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत निर्भर करती है. जितने दिन बढ़ते जाएंगे, उस हिसाब से खर्चा भी बढ़ेगा.
3/8
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इन सेक्टरों का मानना है कि पिछली दो लहरों में देश में जिस तरह के हालात पैदा हुए थे वह शायद नए वेरिएंट में न हो
4/8
इस फेस्टिव सीजन में टॉप डेस्टिनेशन्स में गोवा व पांडिचेरी के समुद्र तट (beaches) और ऊटी और महाबलेश्वर जैसे हिल स्टेशन शामिल हैं.
5/8
जोखिम भरे एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने से पहले बीमा कंपनी को उसकी जानकारी जरूर देनी चाहिए. हो सकता है कि वह बीमा के तहत ऐसी एक्टिविटी को शामिल नहीं करती हो.
6/8
इस सूची में यूके और दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, इज़राइल, हांगकांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और जिम्बाब्वे सहित यूरोप के देश शामिल हैं
7/8
ट्रिप के दौरान अगर आप अचानक किसी नई जगह जाने का प्लान बनाते हैं, तो जगह के हिसाब से तय बीमा में यात्रा के इतने हिस्से को कवर नहीं किया जाएगा.
8/8
ऐसा भी हो सकता है कि आप जिस जगह पर जाएं, वह आपको सूट न करे. आपकी तबीयत खराब हो जाए, या पहले से रही किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत फिर से शुरू हो जाए. आपको यह पक्का करना चाहिए कि इनके लिए भी बीमा में कवर शामिल हो.
Published - August 17, 2021, 03:24 IST