बीमा सुगम बनाएगा बीमा की खरीद-बेच आसान, IRDAI ने जारी किए ड्राफ्ट नियम

बीमा सुगम को कंपनी एक्ट 2013 के तहत बनाया गया है.

बीमा सुगम बनाएगा बीमा की खरीद-बेच आसान, IRDAI ने जारी किए ड्राफ्ट नियम

IRDAI Bima Sugam features: IRDAI की लंबे समय से पेंडिग योजना बीमा सुगम नाम के इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस का इंतजार पूरा होने जा रहा है. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ पर एक एक्सपोजर ड्राफ्ट जारी किया है दिया है. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बीमा सुगम एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन या प्रोटोकॉल साबित होगा. यहां हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस की खरीद, बिक्री, सर्विसिंग और क्लेम सेटलमेंट से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया जाएगा. बीमा से जुड़ी यह सारी सेवाएं फ्री होंगी.

एक प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधा

बीमा सुगम के जरिए पूरे भारत में बीमा से जुड़े समान नियम, सुविधाएं और ग्रीव्येंसेज रीड्रेसेल मिलेगा. IRDAI ने मंगलवार को पॉलिसीहोल्डर्स, बीमा करने वालों और मध्यस्थों को एक आम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के ड्राफ्ट नियम जारी कर दिए हैं. IRDAI के मुताबिक इससे देश में बीमा पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही यह पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करेगा. IRDAI पिछले दो साल से बीमा सुगम पर काम कर रहा है. बीमा सुगम इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तक उपलब्धता और पहुंच बढ़ेगी.

नॉन प्रॉफिट यूनिट होगी बीमा सुगम

बीमा सुगम को कंपनी एक्ट 2013 के तहत बनाया गया है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस जहां बीमा से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होगी. यह एक नॉन-प्रॉफिट यूनिट होगी यानी इसका काम मुनाफा कमाना नहीं होगा. इस मंच पर दी गई सुविधाओं के लिए शुल्क नहीं वसूला जाएगा. कंपनी हर समय आसानी से उपलब्ध रहेगी. इस मंच पर आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा क्योंकि यहां किसी का डेटा इकट्टा नहीं किया जाएगा. कंपनी के बोर्ड के पास रेवेन्यू मॉडल पर एक पॉलिसी भी है जो आत्मनिर्भर है. कंपनी की शेयरहोल्डिंग व्यापक रूप से लाइफ-जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस के इंश्योरर्स के बीच होगी और किसी एक यूनिट के पास कंट्रोलिंग स्टेक नहीं होगा. जरूरत पड़ने पर शेयरहोल्डर्स कैपिटल में योगदान देंगे.

Published - February 14, 2024, 02:12 IST