SBI के अलग-अलग डेबिट कार्ड पर 20 लाख रुपए तक का बीमा, प्रीमियम चुकाने की भी जरुरत नहीं

SBI के डेबिट कार्ड के पांच वैरिएंट आते हैं. हरेक डेबिट कार्ड के साथ यूनीक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर आता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 30, 2021, 06:22 IST
Debit Card

क्या आप SBI कस्टमर हैं? क्या आप SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप न्यूनतम 2 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवरेज के हकदार हैं. ये एक एक्सीडेंट कवर है जो कि बिलकुल फ्री मुहैया कराया जा रहा है. एसबीआई के कार्ड पर अधिकतम 20 लाख रुपए की बीमा कवर मिलता है. इसके लिए आपको प्रीमियम भी नहीं देना होगा.

SBI के डेबिट कार्ड के पांच वैरिएंट आते हैं. हरेक डेबिट कार्ड के साथ यूनीक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर आता है. यह पूरी तरह से फ्री होता है. हर कार्ड में दो तरह के एक्सीडेंट कवर मिलते हैं. पहला एयरक्राफ्ट क्रैश होने जैसे हवाई सफर से होने वाली मौत से जुड़ा हुआ है. दूसरा कवर, बाकी के सभी तरह के एक्सीडेंट्स को कवर करता है.

SBI का बेसिक डेबिट कार्ड SBI गोल्ड है. इस कार्ड पर कस्टमर्स को 2 लाख रुपये का नॉन-एयर एक्सीडेंट डेथ कवर मिलता है. इसके साथ ही एयरक्राफ्ट-आधारित डेथ के मामले में ये कवर 4 लाख रुपये का होता है.

अगर किसी कस्टमर के पास प्लैटिनम कार्ड है तो एयरक्राफ्ट से संबंधित एक्सीडेंट को छोड़कर बाकी एक्सीडेंट से होने वाली मौत के केस में इंश्योरेंस की रकम बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाती है. इसमें एयरक्राफ्ट संबंधित एक्सीडेंट डेथ कवर दोगुना हो जाता है और यह रकम 10 लाख रुपये है.

एसबीआई के वीजा सिग्नेचर/मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर 10 लाख रुपए की बीमा कवर है. बीमा की रकम ग्राहक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को मिलती है. हालांकि, इस बीमा रकम को क्लेम करने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. मसलन, दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन में किसी भी चैनल- एटीएम या पीओएस या ई-कॉमर्स पर कार्ड का कम से कम एक बार प्रयोग जरूरी है. वहीं, पर्सनल एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (केवल मौत होने पर) की अधिकतम रकम 20 लाख रुपए है.

SBI प्राइड और SBI प्लैटिनम डेबिट कार्डहोल्डर्स को भी ये बेनेफिट मिलता है. ये कार्ड खासतौर पर बिजनेस कस्टमर्स को जारी किए जाते हैं. प्राइड कस्टमर्स को एयर एक्सीडेंट को छोड़कर बाकी एक्सीडेंट के लिए 2 लाख रुपये का कवर मिलता है जबकि एयर रिलेटेड एक्सीडेंट के लिए 5 लाख रुपये का कवर मिलता है. एसबीआई प्रीमियम बिजनेस कार्ड्स के लिए ये रकम 5 लाख (दूसरे एक्सीडेंट्स) और 10 लाख रुपये (एयर एक्सीडेंट) है.

Published - October 30, 2021, 06:22 IST