Insurance: इंश्योरेंस को लेकर कहीं आपके मन में भी तो नहीं हैं ये गलतफहमियां?

Insurance: जीवन बीमा लेने से एक बात सुनिश्चित हो जाती है कि आपके जाने के बाद आपके परिवार को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

insurance, health insurance, insurance claim, multiple health policies, hospital, Cashless Insurance, 9 terms, pre illness

कई लोग टर्म इंश्योरेंस को पैसों की बर्बादी मानते है और एंडोमेंट या मनीबैक या मैच्योरिटी बेनिफिट वाले इंश्योरेंस विकल्प को पसंद करते है, लेकिन आपको प्योर टर्म प्लान ही लेना चाहिए, जो कम प्रीमियम में ज्यादा कवर प्रदान करेगा.

कई लोग टर्म इंश्योरेंस को पैसों की बर्बादी मानते है और एंडोमेंट या मनीबैक या मैच्योरिटी बेनिफिट वाले इंश्योरेंस विकल्प को पसंद करते है, लेकिन आपको प्योर टर्म प्लान ही लेना चाहिए, जो कम प्रीमियम में ज्यादा कवर प्रदान करेगा.

Insurance: 42 साल के चिराग पंचोली निजी स्कूल में टीचर है. वे शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. उनके पास हेल्थ इंश्योरेंस है और ना ही लाइफ इंश्योरेंस.

चिराग का मानना है कि “इंश्योरेंस बेकार की चीज है. उसमें पैसे बिगाड़ने से अच्छा है शेयर खरीद लूं.” चिराग जैसे कई लोग हैं, जो इंश्योरेंस (Insurance) को लेकर बहुत सारी गलतफहमियों के शिकार हैं.

लाइफ इंश्योरेंस केवल टैक्स-सेविंग के लिए है

लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है, लेकिन इसका केवल यही फायदा नहीं है. आप इस इंश्योरेंस के लिए अपनी जेब से जो प्रीमियम चुकाते हैं, उससे आपके परिवार को ही फायदा होगा.

आपके ऊपर जो लोग निर्भर हैं, उन्हें आपके नहीं होने के बाद लाइफ इंश्योरेंस से ही आर्थिक सहारा मिलेगा. यदि आपने प्योर टर्म प्लान नहीं लिया है, तो मैच्योरिटी के बाद अच्छा खासा फंड भी मिलेगा.

युवा और तंदुरस्त लोगों को लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत नहीं

जीवन का दूसरा नाम ही अनिश्चितता है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. युवा और तंदुरस्त आदमी भी दुनिया को अलविदा कह देता है.

करियर के शुरुआती दौर में, आपके पास केवल बचत के माध्यम से एक बड़ा कोष जमा करना संभव नहीं होता है, लेकिन जीवन बीमा लेने से एक बात सुनिश्चित हो जाती है कि आपके जाने के बाद आपके परिवार को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसके अलावा, युवा उम्र में लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से कम प्रीमियम का भी फायदा होता है. जीवन बीमा खरीदने का सबसे अच्छा समय कम उम्र में होता है.

केवल धनवान खरीद सकते हैं लाइफ इंश्योरेंस

केवल धनवान लोग ही लाइफ इंश्योरेंस के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं, ऐसा मानने वाले लोग भी हैं, लेकिन ये सच नहीं है. आज बहुत ही कम भाव में ज्यादा कवरेज मिल रहा है.

आप चाहे तो कम सम अश्योर्ड वाला प्लान ले सकते हैं. बाद में जब इनकम बढ़े तब कवरेज बढ़ा सकते हो. कम उम्र में बीमा लेने से प्रीमियम कॉस्ट काफी कम हो जाता है.

कंपनी पैसा हजम कर जाती है

क्लेम रिजेक्ट होने की कई वजह होती है. जब आप जीवन बीमा खऱीदते हैं, तब आपकी मेडिकल कंडिशन की हकीकत बतानी जरूरी है.

यदि आप नहीं बताएंगे कि आप स्मोकिंग करते हैं और आपकी मृत्यु धूम्रपान की वजह से हुई है, तो कंपनी बीमा क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इंश्योरेंस खरीदने से पहले कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR) और सॉल्वंसी रेशियो चेक कर लेना चाहिए.

आप IRDAI की वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं. रेशियो जितना ज्यादा होगा, उतना ही आपको एश्योरेंस मिलने का चांस रहता है. एक्सपर्ट कहते है, 95% से ज्यादा CSR हो उस कंपनी को पसंद करें.

Published - June 30, 2021, 07:46 IST